- Hindi News
- कृषि
- हरियाणा के किसानों के लिए बड़ी खबर, 85.5 करोड़ का मुआवजा जल्द जारी, कृषि मंत्री का बयान
हरियाणा के किसानों के लिए बड़ी खबर, 85.5 करोड़ का मुआवजा जल्द जारी, कृषि मंत्री का बयान
हरियाणा प्रदेश के भिवानी, चरखी दादरी और नूंह जिले के किसानों को 85.5 करोड़ मुआवजा अगले एक हफ्ते के अंदर जारी होने वाला है और इससे लाखों किसानों के पास में पैसा आने वाला है जो उनकी खेती के कार्यों में काफी मदद करने वाला है. जानिए पूरी खबर -

हरियाणा के किसानों के लिए एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जिसके अनुसार रबी सीजन 2023-24 की फसल कटाई प्रयोगों से जुड़े विवाद का हल हो गया है. केंद्रीय तकनीकी सलाहकार समिति (CTAC) ने बीमा कंपनी की अपील खारिज कर दी. इसके तुरंत बाद से ही भिवानी, चरखी दादरी और नूंह के किसानों को 85.5 करोड़ रुपये का मुआवजा मिलने का रास्ता साफ हो गया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबित प्रदेश सरकार ने जवाब दिया कि कंपनी ने फसल कटाई के दौरान ज्यादातर इकाइयों में हिस्सा लिया था, लेकिन तब कोई आपत्ति नहीं जताई. आपत्तियां बाद में आईं जब उपज के आंकड़े सामने आए. साथ ही कंपनी की अपील समय-सीमा से बाहर थी. CTAC ने पाया कि कंपनी के पास ठोस सबूत नहीं थे और उनकी तकनीकी रिपोर्ट भी अधूरी थी.
समिति ने साफ कहा कि उपग्रह मॉडल जमीनी कटाई प्रयोगों का विकल्प नहीं हो सकते. इसके बाद राज्य स्तरीय तकनीकी समिति (STAC) के फैसले को सही ठहराया गया. अब बीमा कंपनी को वास्तविक उपज के आधार पर किसानों को मुआवजा देना होगा. यह फैसला किसानों के लिए बड़ी राहत है.
लेखक के बारे में

भारत कृषि प्रधान देश है और किसान देश की आत्मा है। किसानों के लिए जब कुछ किया जाता है तो मन को सुकून मिलता है। टेक्सटाइल विषय से स्नातक करने के बाद अपने लिखने के शौख को आगे बढ़ाया और किसानों के लिए कलम उठाई। रोजाना किसानों से जुडी ख़बरें और बिज़नेस से जुडी ख़बरों को लिखकर आप तक पहुंचाने का सिलसिला आगे भी ऐसे ही जारी रहने वाला है।