- Hindi News
- कृषि
- हरियाणा में यहां बनेगी पहली सूरजमुखी तेल मिल, किसानों को मिलेगा तगड़ा लाभ
हरियाणा में यहां बनेगी पहली सूरजमुखी तेल मिल, किसानों को मिलेगा तगड़ा लाभ
हरियाणा के किसानों को जल्द ही एक नई तेल मिल मिलने जा रही है और ये मिल सूरजमुखी तेल के लिए स्थापित की जाने वाली है। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पिछले साल नवम्बर में ही इसका ऐलान कर चुके है और अब इसको जमीनी स्तर लार लागू किया जायेगा।

Haryana's first sunflower oil mill: हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. शाहाबाद में जल्द ही राज्य की पहली सहकारी सूरजमुखी तेल मिल शुरू होने जा रही है. इसके लिए अजराना कलां गांव में 8.97 एकड़ जमीन खरीदने के लिए 8 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी मिल चुकी है.

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पिछले साल 21 नवंबर 2024 को इस परियोजना का ऐलान किया था. इसका मकसद किसानों को प्रोत्साहित करना और उनकी आय बढ़ाना है. जमीन खरीद की प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि मिल का काम जल्द शुरू हो सके.
पहले गांव डीग और बिहोली में जमीन तलाशी गई थी लेकिन वहां सहमति नहीं बन पाई. अब अजराना कलां में उपयुक्त जमीन चुन ली गई है. हैफेड और जिला प्रशासन की कमेटी ने इसकी पुष्टि की है.
साथ ही दक्षिण हरियाणा में भी सहकारी क्षेत्र में सरसों तेल मिल की स्थापना की योजना है. इससे पूरे राज्य के किसानों को फायदा होगा और स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे.
लेखक के बारे में

न्यूज़ लिखना इतना आसान भी नहीं है जितना उनको पढ़ना होता है। हर खबर की गहराई में जाकर एक निचोड़ निकलना और सटीकता के साथ आप तक पहुंचाने का काम पिछले 8 सालों से कर रहा हूँ। कृषि से स्नातक करने के बाद से ही कृषि विषय पर आर्टिकल लिखने शुरू किये थे लेकिन समय पंख लगाकर कब तेजी से निकला और कब 8 साल बीत गए इसका भान ही नहीं हुआ। आगे भी समय के साथ पंख लगाकार आके लिए ऐसे ही आर्टिकल लिखते रहेंगे।