- Hindi News
- ब्रेकिंग न्यूज़
- 1 तारीख से देशभर में बदल जायेंगे ये नियम, टैक्स, बैंकिंग और पेंशन में नए नियम
1 तारीख से देशभर में बदल जायेंगे ये नियम, टैक्स, बैंकिंग और पेंशन में नए नियम
अगस्त का महीना ख़त्म होने वाला है और जैसे ही सितम्बर का महीना शुरू होगा तो 1 तारीख से देशभर में कई नियम बदल जायेंगे और इन बदले हुए नियमों का आपके जीवन पर और आपकी जेब पर काफी असर पड़ने वाला है। आइये जानते है -

New Rules : सितंबर 2025 से देश में कई बड़े बदलाव लागू हो रहे हैं जो आपकी जेब और जिंदगी पर असर डाल सकते हैं. टैक्स फाइलिंग से लेकर बैंक खातों, क्रेडिट कार्ड और पोस्टल सर्विस तक इन नए नियमों को जानना जरूरी है. आइए जानते है की कौन कौन से नियम बदलने वाले है।
ITR फाइलिंग और जनधन खातों के लिए KYC

SBI क्रेडिट कार्ड के नए नियम होंगे लागू
1 सितंबर से SBI के कई को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स पर बदलाव लागू होंगे. अब डिजिटल गेमिंग और सरकारी भुगतानों पर रिवॉर्ड प्वॉइंट्स नहीं मिलेंगे. साथ ही कुछ कार्ड्स पर एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस भी बंद हो जाएगा. 16 सितंबर से नया कार्ड प्रोटेक्शन प्लान शुरू होगा जिसमें कार्ड ब्लॉकिंग, फ्रॉड प्रोटेक्शन और ट्रैवल असिस्टेंस जैसी सुविधाएं मिलेंगी.
इंडिया पोस्ट में बड़ा बदलाव और स्पेशल FD स्कीम का आखिरी मौका
1 सितंबर से रजिस्टर्ड पोस्ट की सुविधा खत्म हो रही है. अब सभी जरूरी पार्सल और चिट्ठियां स्पीड पोस्ट से भेजी जाएंगी. इससे डिलीवरी तेज होगी और ट्रैकिंग बेहतर होगी. इसके अलावा इंडियन बैंक और IDBI बैंक की खास फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाएं (444 दिन, 555 दिन और 700 दिन) सितंबर में खत्म हो रही हैं. अगर आप इनमें निवेश करना चाहते हैं तो जल्दी करें क्योंकि मौका सिर्फ इस महीने तक है.
पेंशन स्कीम में बदलाव का विकल्प
केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) से यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) चुनने की अंतिम तारीख 30 सितंबर है. पहले यह डेडलाइन 30 जून थी लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है. अपने विकल्प को समय पर चुन लें.
लेखक के बारे में

न्यूज़ लिखना इतना आसान भी नहीं है जितना उनको पढ़ना होता है। हर खबर की गहराई में जाकर एक निचोड़ निकलना और सटीकता के साथ आप तक पहुंचाने का काम पिछले 8 सालों से कर रहा हूँ। कृषि से स्नातक करने के बाद से ही कृषि विषय पर आर्टिकल लिखने शुरू किये थे लेकिन समय पंख लगाकर कब तेजी से निकला और कब 8 साल बीत गए इसका भान ही नहीं हुआ। आगे भी समय के साथ पंख लगाकार आके लिए ऐसे ही आर्टिकल लिखते रहेंगे।