- Hindi News
- ब्रेकिंग न्यूज़
- Big ED raid in Odisha: ED की बड़ी छापेमारी, करोड़ों की संपत्ति, लग्जरी गाड़ियां जब्त
Big ED raid in Odisha: ED की बड़ी छापेमारी, करोड़ों की संपत्ति, लग्जरी गाड़ियां जब्त
ED इस मामले में पहले भी कदम उठा चुकी है. अब तक 310 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की जा चुकी है, जिसमें से 289 करोड़ रुपये बैंकों को वापस किए गए हैं. इस बार की छापेमारी से जांच को और गति मिलने की उम्मीद है.

Big ED raid in Odisha: ओडिशा में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बड़े बैंक फ्रॉड मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. इस छापेमारी में करोड़ों रुपये की संपत्ति, लग्जरी गाड़ियां, सुपरबाइक्स, नकदी और ज्वेलरी बरामद हुई है. यह कार्रवाई अनमोल माइंस प्राइवेट लिमिटेड, अनमोल रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड और उनके मैनेजिंग डायरेक्टर शक्ति रंजन दाश के ठिकानों पर हुई.
क्या है मामला?
क्या-क्या हुआ जब्त?
ED की छापेमारी में कई चौंकाने वाली चीजें सामने आईं. जब्त की गई संपत्ति में शामिल हैं:
-
लग्जरी गाड़ियां: पोर्श केयेन, मर्सिडीज-बेंज GLC, BMW X7, ऑडी A3, मिनी कूपर जैसी गाड़ियां.
-
सुपरबाइक्स: होंडा गोल्ड विंग बाइक सहित तीन सुपरबाइक्स.
-
नकदी और ज्वेलरी: 13 लाख रुपये नकद और 1.12 करोड़ रुपये की ज्वेलरी.
-
बैंक लॉकर: शक्ति रंजन दाश के दो बैंक लॉकर सील किए गए.
इन गाड़ियों और बाइक्स की अनुमानित कीमत 7 करोड़ रुपये है.

पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
ED इस मामले में पहले भी कदम उठा चुकी है. अब तक 310 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की जा चुकी है, जिसमें से 289 करोड़ रुपये बैंकों को वापस किए गए हैं. इस बार की छापेमारी से जांच को और गति मिलने की उम्मीद है.
ED की यह कार्रवाई बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताओं को उजागर करती है. जांच एजेंसी अब इस बात की तह तक जाने की कोशिश कर रही है कि बाकी पैसा कहां और कैसे इस्तेमाल हुआ. इस मामले में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है.
लेखक के बारे में

न्यूज़ लिखना इतना आसान भी नहीं है जितना उनको पढ़ना होता है। हर खबर की गहराई में जाकर एक निचोड़ निकलना और सटीकता के साथ आप तक पहुंचाने का काम पिछले 8 सालों से कर रहा हूँ। कृषि से स्नातक करने के बाद से ही कृषि विषय पर आर्टिकल लिखने शुरू किये थे लेकिन समय पंख लगाकर कब तेजी से निकला और कब 8 साल बीत गए इसका भान ही नहीं हुआ। आगे भी समय के साथ पंख लगाकार आके लिए ऐसे ही आर्टिकल लिखते रहेंगे।