- Hindi News
- ब्रेकिंग न्यूज़
- राहुल गांधी का सनसनीखेज आरोप: 'वोटर लिस्ट से छेड़छाड़, लोकतंत्र खतरे में'
राहुल गांधी का सनसनीखेज आरोप: 'वोटर लिस्ट से छेड़छाड़, लोकतंत्र खतरे में'
राहुल गांधी ने बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान केंद्र सरकार पर 'वोट चोरी' का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने PM मोदी और अमित शाह की चुप्पी पर तंज कसा, कहा- 'चोर पकड़ा गया, इसलिए खामोश हैं।' 1,300 किमी की यात्रा वोटर लिस्ट अनियमितताओं को उजागर करेगी।

कांग्रेस के दिग्गज नेता और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने बिहार में चल रही 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर छेड़छाड़ हो रही है, जिसे उन्होंने 'वोट चोरी' का नाम दिया. राहुल ने कहा कि इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की चुप्पी सवाल उठाती है.
'चोर पकड़ा गया, इसलिए खामोश हैं'
https://twitter.com/INCIndia/status/1960298006655193464
'वोटर अधिकार यात्रा' का मकसद
राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' 17 अगस्त, 2025 को सासाराम से शुरू हुई और 1 सितंबर, 2025 को पटना में एक विशाल रैली के साथ खत्म होगी. यह यात्रा 1,300 किलोमीटर की दूरी तय कर रही है और इसका उद्देश्य वोटर लिस्ट में कथित अनियमितताओं को उजागर करना है. कांग्रेस का दावा है कि बिहार में विशेष गहन संशोधन (SIR) के नाम पर वोटरों के अधिकारों का हनन हो रहा है.
राजनीतिक हलचल तेज
राहुल के इस बयान ने बिहार के राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी है. कांग्रेस का कहना है कि वोटर लिस्ट में बदलाव से लाखों लोगों का वोटिंग का अधिकार खतरे में है, जो लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है. दूसरी ओर, बीजेपी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे 'राजनीतिक नौटंकी' करार दिया है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि यह कांग्रेस की हताशा का नतीजा है, क्योंकि उन्हें जनता का समर्थन नहीं मिल रहा.
वोट चोरी का क्या है मामला?
कांग्रेस का आरोप है कि बिहार में वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर बदलाव किए जा रहे हैं, जिससे कई वोटरों के नाम हटाए जा रहे हैं. पार्टी ने इसे 'वोट चोरी' का नाम दिया है और इस मुद्दे को लेकर कई प्रदर्शन और प्रेस कॉन्फ्रेंस की हैं. राहुल गांधी ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाते हुए केंद्र और राज्य सरकार से जवाब मांगा है.
लेखक के बारे में

न्यूज़ लिखना इतना आसान भी नहीं है जितना उनको पढ़ना होता है। हर खबर की गहराई में जाकर एक निचोड़ निकलना और सटीकता के साथ आप तक पहुंचाने का काम पिछले 8 सालों से कर रहा हूँ। कृषि से स्नातक करने के बाद से ही कृषि विषय पर आर्टिकल लिखने शुरू किये थे लेकिन समय पंख लगाकर कब तेजी से निकला और कब 8 साल बीत गए इसका भान ही नहीं हुआ। आगे भी समय के साथ पंख लगाकार आके लिए ऐसे ही आर्टिकल लिखते रहेंगे।