- Hindi News
- हरियाणा
- भिवानी में मनीषा हत्याकांड: फोगाट खाप ने दी 24 घंटे की चेतावनी, सर्वखाप महापंचायत की तैयारी
भिवानी में मनीषा हत्याकांड: फोगाट खाप ने दी 24 घंटे की चेतावनी, सर्वखाप महापंचायत की तैयारी
भिवानी के सिंघानी गांव में मनीषा की निर्मम हत्या के बाद फोगाट खाप ने सरकार को 24 घंटे में हत्यारों को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया। दोषियों को फांसी की मांग। नाकामी पर सर्वखाप महापंचायत बुलाने की चेतावनी।

भिवानी जिले के सिंघानी गांव में हुए लेडी टीचर मनीषा हत्याकांड ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है। इस मामले में अब फोगाट खाप ने मोर्चा संभाल लिया है। रविवार को चरखी दादरी के स्वामी दयाल धाम में खाप की कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसमें कड़े फैसले लिए गए। खाप ने सरकार और प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही, इस जघन्य अपराध के लिए दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग भी उठाई है।
खाप का सख्त रुख, पीड़ित परिवार के साथ
बैठक की अध्यक्षता कर रहे फोगाट खाप के प्रधान सुरेश फोगाट और सचिव कुलदीप फोगाट ने साफ शब्दों में कहा कि मनीषा हत्याकांड में अब तक कोई ठोस कार्रवाई न होना पुलिस और सरकार की नाकामी को दर्शाता है। उन्होंने कहा, "हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। सरकार को तुरंत इस मामले में संज्ञान लेना होगा और हत्यारों को पकड़कर सख्त से सख्त सजा देनी होगी।"

खाप ने चेतावनी दी कि अगर 24 घंटे के भीतर हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो सर्वखाप महापंचायत बुलाई जाएगी। इस महापंचायत में बड़े और कठोर फैसले लिए जाएंगे। इतना ही नहीं, जरूरत पड़ने पर उत्तर भारत की सभी खाप पंचायतों को एकजुट कर बड़ा आंदोलन शुरू करने की बात भी कही गई है।
मनीषा हत्याकांड ने मचाया हड़कंप
सिंघानी गांव में मनीषा की निर्मम हत्या ने पूरे क्षेत्र में गम और गुस्से का माहौल पैदा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू की है, लेकिन अभी तक कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी। फोगाट खाप ने इस हत्याकांड को अमानवीय करार देते हुए दोषियों के लिए फांसी की सजा की मांग की है।
फोगाट खाप की इस चेतावनी के बाद अब सबकी नजरें प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई पर टिकी हैं। क्या 24 घंटे के भीतर हत्यारों को पकड़ा जाएगा, या फिर सर्वखाप महापंचायत के जरिए बड़ा आंदोलन शुरू होगा? आने वाले दिन इस मामले में निर्णायक साबित हो सकते हैं।
About The Author

भारत कृषि प्रधान देश है और किसान देश की आत्मा है। किसानों के लिए जब कुछ किया जाता है तो मन को सुकून मिलता है। टेक्सटाइल विषय से स्नातक करने के बाद अपने लिखने के शौख को आगे बढ़ाया और किसानों के लिए कलम उठाई। रोजाना किसानों से जुडी ख़बरें और बिज़नेस से जुडी ख़बरों को लिखकर आप तक पहुंचाने का सिलसिला आगे भी ऐसे ही जारी रहने वाला है।