- Hindi News
- रेवाड़ी में समाधान शिविर: डीसी अभिषेक मीणा ने मौके पर ही निपटाईं अधिकांश शिकायतें
रेवाड़ी में समाधान शिविर: डीसी अभिषेक मीणा ने मौके पर ही निपटाईं अधिकांश शिकायतें
हरियाणा के रेवाड़ी में प्रदेश सरकार के निर्देश के अनुसार डीसी अभिषेक मीणा के द्वारा समाधान शिविर लगाया गया है जिसमें लोगों की शिकायतों का तुरंत समाधान भी किया गया है।

रेवाड़ी (हरियाणा): हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार रेवाड़ी में आयोजित समाधान शिविर ने एक बार फिर जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान का उदाहरण पेश किया जिसके चलते लोगों की शिकायतों का तुरंत समाधान हुआ है। गुरुवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित इस शिविर में जिला उपायुक्त (डीसी) अभिषेक मीणा ने नागरिकों की शिकायतों को गंभीरता से सुना और अधिकांश मामलों का मौके पर ही निदान कर दिया।

समाधान शिविर में डीसी अभिषेक मीणा के साथ पुलिस अधीक्षक हेमेन्द्र मीणा और अतिरिक्त जिला उपायुक्त राहुल मोदी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। डीसी ने बताया कि हरियाणा सरकार का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का एक ही छत के नीचे और यथाशीघ्र समाधान करना है। इस दौरान दर्ज शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर हल किया गया जिससे लोगों को तुरंत राहत मिली।
https://twitter.com/DiproRewari/status/1958543802353782984?t=bfF87__u1TwqoRoLaPGAmw&s=19
हरियाणा सरकार द्वारा राज्य भर में आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर जनता और प्रशासन के बीच एक मजबूत पुल का काम कर रहे हैं। डीसी ने कहा कि इन शिविरों में विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी से शिकायतों का त्वरित निपटारा संभव हो रहा है। यह पहल सरकार की पारदर्शिता और जनकेंद्रित शासन की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इसके अलावा इस समाधान शिविर के जरिए लोगों की शिकायतों का तुरंत समाधान भी होता है।
About The Author

न्यूज़ लिखना इतना आसान भी नहीं है जितना उनको पढ़ना होता है। हर खबर की गहराई में जाकर एक निचोड़ निकलना और सटीकता के साथ आप तक पहुंचाने का काम पिछले 8 सालों से कर रहा हूँ। कृषि से स्नातक करने के बाद से ही कृषि विषय पर आर्टिकल लिखने शुरू किये थे लेकिन समय पंख लगाकर कब तेजी से निकला और कब 8 साल बीत गए इसका भान ही नहीं हुआ। आगे भी समय के साथ पंख लगाकार आके लिए ऐसे ही आर्टिकल लिखते रहेंगे।