- Hindi News
- हरियाणा
- हरियाणा अग्निवीर नीति में बड़ा बदलाव - अब इन सबको मिलेगा पुलिस में भर्ती होने का मौका
हरियाणा अग्निवीर नीति में बड़ा बदलाव - अब इन सबको मिलेगा पुलिस में भर्ती होने का मौका
हरियाणा अग्निवीर नीति-2024: पूर्व अग्निवीरों को पुलिस में 20%, ग्रुप-बी में 1%, ग्रुप-सी में 5%, अन्य पदों पर 10% हॉरिजॉन्टल रिजर्वेशन। शारीरिक परीक्षा और CET से छूट, जुलाई 2026 से लागू। रोजगार और सम्मान को बढ़ावा।

हरियाणा सरकार ने पूर्व अग्निवीरों के लिए नौकरी में बड़ा तोहफा दिया है. अब राज्य के निवासी और पूर्व अग्निवीरों को सरकारी नौकरियों में सीधी भर्ती के लिए हॉरिजॉन्टल रिजर्वेशन का लाभ मिलेगा. हरियाणा अग्निवीर नीति-2024 के तहत यह फैसला लिया गया है, जिसका नोटिफिकेशन भी जारी हो चुका है.

पुलिस और अन्य विभागों में आरक्षण
पूर्व अग्निवीरों को पुलिस कांस्टेबल के पदों पर 20% आरक्षण दिया जाएगा. इसके अलावा, ग्रुप-बी के कौशल आधारित पदों पर 1%, ग्रुप-सी के पदों पर 5%, और फॉरेस्ट गार्ड, जेल वार्डर व माइनिंग गार्ड जैसे पदों पर 10% आरक्षण का प्रावधान है. यह आरक्षण मेरिट के आधार पर और उनकी वर्टीकल श्रेणी के तहत दिया जाएगा. अगर पूर्व अग्निवीर उपलब्ध नहीं होंगे, तो ये पद अन्य पात्र उम्मीदवारों से भरे जाएंगे.
शारीरिक परीक्षा से छूट
पूर्व अग्निवीरों को पुलिस कांस्टेबल, फॉरेस्ट गार्ड, जेल वार्डर और माइनिंग गार्ड की भर्ती में शारीरिक जांच परीक्षा से छूट मिलेगी. इसका कारण उनका सैन्य प्रशिक्षण है, जो उनकी शारीरिक क्षमता को पहले से प्रमाणित करता है. साथ ही, उन्हें ग्रुप-सी की भर्ती के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) और कौशल आधारित परीक्षाओं से भी राहत दी गई है. हालांकि, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की लिखित परीक्षा देना अनिवार्य रहेगा.
कब से लागू होगी नीति?
हरियाणा अग्निवीर नीति-2024 जुलाई 2026 में रिटायर होने वाले अग्निवीरों के पहले बैच के लिए लागू होगी. यह कदम पूर्व सैनिकों को रोजगार के बेहतर अवसर देने और उनके कौशल का उपयोग करने के लिए उठाया गया है. इस नीति से न केवल अग्निवीरों को सम्मान मिलेगा, बल्कि राज्य की भर्ती प्रक्रिया में भी पारदर्शिता और समानता बनी रहेगी.
About The Author

न्यूज़ लिखना इतना आसान भी नहीं है जितना उनको पढ़ना होता है। हर खबर की गहराई में जाकर एक निचोड़ निकलना और सटीकता के साथ आप तक पहुंचाने का काम पिछले 8 सालों से कर रहा हूँ। कृषि से स्नातक करने के बाद से ही कृषि विषय पर आर्टिकल लिखने शुरू किये थे लेकिन समय पंख लगाकर कब तेजी से निकला और कब 8 साल बीत गए इसका भान ही नहीं हुआ। आगे भी समय के साथ पंख लगाकार आके लिए ऐसे ही आर्टिकल लिखते रहेंगे।