- Hindi News
- ब्रेकिंग न्यूज़
- HDFC Bank खाताधारकों के लिए बड़ी खबर - आज इतने बजे से बंद रहेंगी ये सेवाएं
HDFC Bank खाताधारकों के लिए बड़ी खबर - आज इतने बजे से बंद रहेंगी ये सेवाएं
HDFC Bank: 22 अगस्त 2025, रात 12:00-1:30 बजे UPI, फोन, SMS, व्हाट्सएप सेवाएं बंद। सिस्टम अपग्रेड के लिए डाउनटाइम। नेटबैंकिंग, PayZapp, MyCards चालू रहेंगे। जरूरी लेनदेन पहले/बाद में करें।

HDFC Bank ने अपने ग्राहकों के लिए जरूरी सूचना जारी की है. 22 अगस्त 2025 को रात 12:00 बजे से 1:30 बजे तक बैंक की कई सर्विसेज बंद रहेंगी. इस 90 मिनट के डाउनटाइम में फोन बैंकिंग, ईमेल सपोर्ट, सोशल मीडिया हेल्प, व्हाट्सएप चैट और SMS बैंकिंग काम नहीं करेंगे. बैंक ने बताया कि सिस्टम अपग्रेड के लिए यह कदम उठाया जा रहा है ताकि ग्राहकों को बेहतर सेवाएं मिल सकें.

UPI सेवाएं भी रहेंगी प्रभावित
इस दौरान UPI से जुड़ी कई सेवाएं भी बंद रहेंगी. इसमें शामिल हैं:
HDFC Bank के चालू और बचत खातों से UPI लेनदेन
रूपे क्रेडिट कार्ड्स के जरिए UPI पेमेंट
HDFC Bank मोबाइल ऐप और थर्ड-पार्टी ऐप्स पर UPI सर्विसेज
व्यापारियों के लिए HDFC Bank खातों से जुड़ी UPI सेवाएं
क्या काम करेगा?
बैंक ने साफ किया कि अकाउंट या कार्ड्स को हॉट लिस्टिंग (ब्लॉक करने) के लिए टोल-फ्री नंबर उपलब्ध रहेगा. इसके अलावा, नेटबैंकिंग, PayZapp और MyCards जैसी सेवाएं बिना किसी रुकावट के काम करती रहेंगी.
ग्राहकों के लिए सलाह
HDFC Bank ने ग्राहकों से अनुरोध किया है कि वे अपने जरूरी लेनदेन इस डाउनटाइम से पहले या बाद में करें. 200 से ज्यादा ऑनलाइन लेनदेन के लिए नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है.
About The Author

न्यूज़ लिखना इतना आसान भी नहीं है जितना उनको पढ़ना होता है। हर खबर की गहराई में जाकर एक निचोड़ निकलना और सटीकता के साथ आप तक पहुंचाने का काम पिछले 8 सालों से कर रहा हूँ। कृषि से स्नातक करने के बाद से ही कृषि विषय पर आर्टिकल लिखने शुरू किये थे लेकिन समय पंख लगाकर कब तेजी से निकला और कब 8 साल बीत गए इसका भान ही नहीं हुआ। आगे भी समय के साथ पंख लगाकार आके लिए ऐसे ही आर्टिकल लिखते रहेंगे।