- Hindi News
- हरियाणा
- रेवाड़ी में जल्द शुरू होगा मेन बाजार और बावल रोड का निर्माण, 19 करोड़ की लागत से बदलेगी सड़कों की सू...
रेवाड़ी में जल्द शुरू होगा मेन बाजार और बावल रोड का निर्माण, 19 करोड़ की लागत से बदलेगी सड़कों की सूरत
पुलिस लाइन से पायलट चौक, रणबीर हुड्डा चौक, महाराणा प्रताप चौक, नाईवाली चौक और गोपाल देव चौक से होते हुए हरीनगर तक की सड़क अब चकाचक होने का समय आ गई है। टेंडर जारी हो चूका है और इसके लिए 15 करोड़ रुपये का बजट मंजूर हुआ है।

रेवाड़ी: शहर की बदहाल सड़कों को जल्द ही नया रूप मिलने वाला है। मेन बाजार की अग्रसैन चौक से काठमंडी और गोकल गेट से रेलवे चौक तक की सड़क का निर्माण कार्य 15 दिन बाद शुरू होने जा रहा है। इसके अलावा पुलिस लाइन से पायलट चौक, बावल रोड और हरीनगर तक की सड़क को भी दुरुस्त किया जाएगा। इन दोनों प्रोजेक्ट्स पर कुल 19 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
30 साल पुरानी सड़क होगी नई
मेन बाजार की सड़क, जो पिछले 30 सालों से शहरवासियों की जरूरत पूरी कर रही है, अब जगह-जगह गड्ढों की वजह से परेशानी का सबब बनी हुई थी। अब 4 करोड़ रुपये की लागत से इसे सीसी रोड में बदला जाएगा। पहले इस सड़क को तारकोल या टाइल्स से बनाने की योजना थी, लेकिन दुकानदारों के विरोध के बाद टेंडर रद्द करना पड़ा। अब सीसी रोड के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही निर्माण शुरू होगा।
रेवाड़ी के डीएमसी ब्रह्मप्रकाश अहलावत ने बताया, "बारिश की वजह से काम में कुछ देरी हुई, लेकिन 15 दिन के भीतर मेन बाजार की सड़क का निर्माण शुरू हो जाएगा।"
बावल रोड भी बनेगा नया
पुलिस लाइन से पायलट चौक, रणबीर हुड्डा चौक, महाराणा प्रताप चौक, नाईवाली चौक और गोपाल देव चौक से होते हुए हरीनगर तक की सड़क भी पिछले पांच सालों से खराब हालत में थी। इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढों की वजह से कई बार हादसे भी हो चुके हैं। पहले यह हिस्सा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधीन था, लेकिन 14 किलोमीटर के बाईपास बनने के बाद इसे लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को सौंप दिया गया।
लंबे समय तक एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी के बीच चर्चा के बाद अब 15 करोड़ रुपये का बजट मंजूर हुआ है। पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन सत्येंद्र श्योराण ने कहा, "टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। सितंबर की शुरुआत में बावल रोड का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।"
शहरवासियों को मिलेगी राहत
इन सड़कों के निर्माण से न केवल शहर की सूरत बदलेगी, बल्कि लोगों को जाम और हादसों से भी राहत मिलेगी। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इन सड़कों की खराब हालत की वजह से दुकानदारों और राहगीरों को काफी परेशानी हो रही थी। अब उम्मीद है कि नई सड़कों के बनने से आवागमन आसान होगा और बाजार में रौनक बढ़ेगी।
About The Author

न्यूज़ लिखना इतना आसान भी नहीं है जितना उनको पढ़ना होता है। हर खबर की गहराई में जाकर एक निचोड़ निकलना और सटीकता के साथ आप तक पहुंचाने का काम पिछले 8 सालों से कर रहा हूँ। कृषि से स्नातक करने के बाद से ही कृषि विषय पर आर्टिकल लिखने शुरू किये थे लेकिन समय पंख लगाकर कब तेजी से निकला और कब 8 साल बीत गए इसका भान ही नहीं हुआ। आगे भी समय के साथ पंख लगाकार आके लिए ऐसे ही आर्टिकल लिखते रहेंगे।