- Hindi News
- हरियाणा
- बड़ी खबर: हरियाणा में छोटे प्लॉट्स पर स्टांप ड्यूटी खत्म, गरीबों को मिलेगी राहत
बड़ी खबर: हरियाणा में छोटे प्लॉट्स पर स्टांप ड्यूटी खत्म, गरीबों को मिलेगी राहत
CM सैनी का बड़ा ऐलान! 50 वर्ग गज (शहरी) और 100 वर्ग गज (ग्रामीण) तक के प्लॉट्स की रजिस्ट्री पर स्टांप ड्यूटी माफ. पीएम, सीएम आवास योजनाओं में राहत. कालेधन पर अंकुश, पारदर्शिता बढ़ेगी. गरीब-मध्यम वर्ग को फायदा.

Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन एक बड़ा ऐलान किया. अब ग्रामीण इलाकों में 100 वर्ग गज और शहरी इलाकों में 50 वर्ग गज तक के रिहायशी प्लॉट्स की रजिस्ट्री पर स्टांप ड्यूटी पूरी तरह माफ होगी. इस फैसले से गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी.
क्या है नया फैसला?
क्यों लिया गया यह फैसला?
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों में कलेक्टर रेट बढ़ाने का कोई तय फॉर्मूला नहीं था, जिससे बिल्डरों और भूमाफियाओं को फायदा होता था. उनकी सरकार ने एक व्यवस्थित फॉर्मूले के तहत कलेक्टर रेट में बदलाव किया. प्रदेश के 72.8% इलाकों में सिर्फ 10% की बढ़ोतरी की गई है. यह कदम किसानों और आम लोगों के हित में लिया गया है.
किसे मिलेगा फायदा?
यह योजना खासकर उन लोगों के लिए वरदान साबित होगी जो छोटे प्लॉट्स खरीदकर अपना घर बनाने का सपना देख रहे हैं. स्टांप ड्यूटी माफी से रजिस्ट्री का खर्च कम होगा, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को अपने घर का सपना पूरा करने में आसानी होगी. हरियाणा सरकार का यह फैसला न सिर्फ आर्थिक राहत देगा बल्कि पारदर्शी और जनहितैषी नीतियों को भी बढ़ावा देगा.
लेखक के बारे में

न्यूज़ लिखना इतना आसान भी नहीं है जितना उनको पढ़ना होता है। हर खबर की गहराई में जाकर एक निचोड़ निकलना और सटीकता के साथ आप तक पहुंचाने का काम पिछले 8 सालों से कर रहा हूँ। कृषि से स्नातक करने के बाद से ही कृषि विषय पर आर्टिकल लिखने शुरू किये थे लेकिन समय पंख लगाकर कब तेजी से निकला और कब 8 साल बीत गए इसका भान ही नहीं हुआ। आगे भी समय के साथ पंख लगाकार आके लिए ऐसे ही आर्टिकल लिखते रहेंगे।