- Hindi News
- कृषि
- गेहूं भाव में तेजी का अंदेशा, देखे आज क्या है आज मंडियों में गेहूं का भाव
गेहूं भाव में तेजी का अंदेशा, देखे आज क्या है आज मंडियों में गेहूं का भाव
आज 18 अगस्त 2025 को मंडियों में गेहूं के भाव में हल्की तेजी मंदी देखने को मिली है। लेकिन आगामी कुछ समय के दौरान गेहूं की कीमतों में तेजी का अंदेशा है।

देश की प्रमुख मंडियों में गेहूं के भाव हल्की हलचल के साथ औसत स्तर पर फिलहाल बने हुए है। किसानो को इस बार MSP दर में बढ़ोतरी एवं वैश्विक स्तर पर बढ़ती मांग के कारण गेहूं की अच्छी कीमते मिल रही है। हालाँकि आगामी कुछ समय के दौरान गेहूं की कीमतों में तेजी आने की संभावना है। फ़िलहाल गेहूं की कीमते स्थिर है कोई मामूली तेजी मंदी जरूर दर्ज हुई है। आज मंडियों में गेहूं के भाव निचे दिए गए है।

देश की प्रमुख मंडियों में गेहूं की कीमत
अछल्दा मंडी में आज दारा गेहूं की कीमत 2570 रु प्रति क्विंटल की दर से रही है। ये मॉडल कीमते है। और अमरोहा मंडी में दारा वैरायटी वाले गेहूं की कीमत 2570 रु रही है । जबकि अमरेली मंडी में गेहूं वैरायटी राजस्थान टुकड़ी की कीमत 2755 रु और वैरायटी लोकवन की कीमत औसत 2800 रु प्रति क्विंटल का रहा है। आज अलीगंज मंडी में गेहूं वैरायटी दारा 2460 रु प्रति क्विंटल की दर से बिका है।
वही पर देश की अन्य मंडियों में गेहूं के भाव की बात करे तो हरदा मंडी में गेहूं मिल क्वालिटी की कीमत 2727 रु प्रति क्विंटल एवं इकलेरा मंडी में गेहूं की कीमत 2567 रु प्रति क्विंटल की रही है। ये आज की कीमते है। इटारसी मंडी में गेहूं की कीमत 2637 रु प्रति क्विंटल, इंदौर में गेहूं मिल क्वालिटी की कीमत 2741 रु प्रति क्विंटल का भाव रहा है। महोबा मंडी में गेहूं दारा की कीमत आज 2480 रु एवं मैनपुरी मंडी में गेहूं की कीमत 2505 दारा क्वालिटी का भाव रहा है।
आज देश की प्रमुख मंडियों में गेहूं की आवक
फ़िलहाल गेहूं की आवक स्थिर चल रही है। आज बिहार की मंडियों में गेहूं की आवक करीब 300 टन के करीब रही है। जबकि मध्य प्रदेश की मंडियों में गेहूं की आवक 924 टन के करीब रही है। जबकि आज उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 12226 टन अलग अलग वैरायटी के गेहूं की आवक रही है। आज राजस्थान राज्य की मंडियों में करीब 139 टन गेहूं की आवक रही है। महाराष्ट्र राज्य की सरकारी मंडियों में गेहूं की आवक 1601 टन के करीब रही है।
अभी गेहूं को लेकर मार्किट में तेजी आने की संभावना इसलिए भी है क्योकि अभी धीरे धीरे भण्डारण कम होने लगे है और बाजारों में मांग पहले की तरह ही बनी हुई है। लेकिन सरकार की तरफ से लगातार बढ़ती कीमतों पर रोक लगाने के लिए कठोर कदम उठाये जाते है और इस बार भी स्थिति कण्ट्रोल में रहने वाली है। FCI और अन्य सरकारी उपक्रम समितियों के द्वारा पर्याप्त मात्रा में गेहूं की खरीद का कार्य पूर्ण हो चूका है तो यदि मार्किट में तेजी आती है तो सरकार की तरफ से ओपन मार्किट सेल के जरिये गेहूं की खेप उतारने जैसे कदम उठाये जा सकते है।
About The Author

पत्रकार जो सत्य और तथ्यों की खोज में समर्पित होते हैं। अपनी लेखनी से समाज की गहराइयों को उजागर करना और निष्पक्ष, गहन विश्लेषण और प्रभावशाली कहानियों के साथ आप सबके साथ ख़बरें लेकर आना जिंदगी का हिस्सा बन चूका है। उम्मीद है की अपनी लेखनी के जरिये नए आयाम स्थापित करने का मौका मिलेगा।