- Hindi News
- हरियाणा
- हरियाणा की अग्रसेन ग्लोबल सिटी: सांस्कृतिक धरोहर को नई पहचान मिलेगी
हरियाणा की अग्रसेन ग्लोबल सिटी: सांस्कृतिक धरोहर को नई पहचान मिलेगी
हरियाणा की अग्रसेन ग्लोबल सिटी 2231 वर्ग किमी में हिसार, बरवाला, फतेहाबाद सहित 18 गोत्रों पर आधारित नगर बनेगा। अग्रोहा में संग्रहालय, जियो-टैगिंग, पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा दिया जायेगा।

हरियाणा में अग्रसेन ग्लोबल सिटी परियोजना जल्द हकीकत बनने जा रही है. यह विशाल परियोजना 2231 वर्ग किलोमीटर में फैली होगी, जिसमें हिसार, बरवाला, भुना, फतेहाबाद, भट्टू मंडी, आदमपुर और सीसवाल जैसे क्षेत्र शामिल होंगे. इसका मकसद हरियाणा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाना है.
पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने बताया कि हाल ही में चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस परियोजना पर विस्तार से चर्चा हुई. हिसार-अग्रोहा मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी मास्टर प्लान तैयार कर रही है. परियोजना में महाराजा अग्रसेन के 18 गोत्रों पर आधारित 18 नगरों की अनूठी परिकल्पना को साकार किया जाएगा.
.jpg)
अग्रोहा बनेगा पर्यटन का केंद्र
मुख्यमंत्री ने अग्रोहा को विश्व पुरातात्विक मानचित्र पर स्थापित करने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए अग्रोहा में एक आधुनिक संग्रहालय बनेगा, जहां पुरातात्विक खुदाई से मिले अवशेष प्रदर्शित होंगे. आसपास के प्राचीन टीलों की जियो-टैगिंग होगी और उन्हें संरक्षित क्षेत्र घोषित किया जाएगा.
रोजगार और विकास के नए अवसर मिलेंगे
डॉ. गुप्ता ने कहा कि यह परियोजना न केवल सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करेगी, बल्कि पर्यटन, उद्योग, होटल, हॉस्पिटैलिटी, रियल एस्टेट और व्यापार के क्षेत्र में नए अवसर भी लाएगी. इससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के द्वार खुलेंगे. यह परियोजना हरियाणा को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी और अग्रोहा को विश्व स्तर पर एक सांस्कृतिक केंद्र के रूप में स्थापित करेगी.
About The Author

न्यूज़ लिखना इतना आसान भी नहीं है जितना उनको पढ़ना होता है। हर खबर की गहराई में जाकर एक निचोड़ निकलना और सटीकता के साथ आप तक पहुंचाने का काम पिछले 8 सालों से कर रहा हूँ। कृषि से स्नातक करने के बाद से ही कृषि विषय पर आर्टिकल लिखने शुरू किये थे लेकिन समय पंख लगाकर कब तेजी से निकला और कब 8 साल बीत गए इसका भान ही नहीं हुआ। आगे भी समय के साथ पंख लगाकार आके लिए ऐसे ही आर्टिकल लिखते रहेंगे।