- Hindi News
- ब्रेकिंग न्यूज़
- Jio PC से हर टीवी बनेगा स्मार्ट कंप्यूटर! आकाश अम्बानी ने किया धमाकेदार ऐलान
Jio PC से हर टीवी बनेगा स्मार्ट कंप्यूटर! आकाश अम्बानी ने किया धमाकेदार ऐलान
जियो सेट-टॉप बॉक्स से क्लाउड-बेस्ड वर्चुअल डेस्कटॉप और आकाश अम्बानी का ऐलान। इसके बाद अब आपका कोई भी टीवी हो वो AI स्मार्ट कंप्यूटर बन जायेगा। जिओ की तरफ से एक नई डिजिटल क्रांति की आज शुरुआत कर दी गई है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज की 48वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में धमाकेदार ऐलान हुए. इनमें सबसे खास रहा जियो पीसी, जो आपके टीवी या किसी भी स्क्रीन को एक स्मार्ट, AI-पावर्ड कंप्यूटर में बदल देगा. रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने इस क्रांतिकारी प्रोडक्ट को पेश करते हुए कहा कि ये तकनीक भारत को डिजिटल भविष्य की ओर ले जाएगी.
जियो पीसी: क्लाउड की ताकत से स्मार्ट कंप्यूटिंग

और क्या रहा खास?
जियो पीसी के अलावा, AGM में कई और रोमांचक प्रोडक्ट्स का ऐलान हुआ:
-
जियो फ्रेम्स: AI-पावर्ड स्मार्ट ग्लास, जो कई भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करते हैं. ये ग्लास HD फोटो, वीडियो रिकॉर्डिंग और लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा देते हैं, साथ ही जियो AI क्लाउड में डेटा स्टोर करते हैं.
-
RIYA: जियो हॉटस्टार के लिए वॉयस-एनेबल्ड सर्च असिस्टेंट, जो कंटेंट ढूंढना आसान बनाएगा.
-
वॉयस प्रिंट: AI वॉयस क्लोनिंग और लिप-सिंक तकनीक से आप अपने पसंदीदा स्टार्स को अपनी भाषा में सुन सकेंगे, बिना ओरिजिनल परफॉर्मेंस का जादू खोए.
-
जियो लेंस: कंटेंट को और इंटरैक्टिव बनाने वाली तकनीक, जो यूजर्स को नया अनुभव देगी.
जियो का IPO भी चर्चा में
आकाश अंबानी ने जियो के 500 मिलियन से ज्यादा ग्राहकों का जिक्र करते हुए कहा कि कंपनी 2026 की पहली छमाही में IPO लाने की तैयारी कर रही है. ये कदम जियो को ग्लोबल टेक दिग्गजों के बराबर ला खड़ा करेगा. रिलायंस का ये नया कदम न सिर्फ टेक्नोलॉजी को आम लोगों तक पहुंचाएगा, बल्कि भारत को AI क्रांति में भी आगे ले जाएगा.
लेखक के बारे में

न्यूज़ लिखना इतना आसान भी नहीं है जितना उनको पढ़ना होता है। हर खबर की गहराई में जाकर एक निचोड़ निकलना और सटीकता के साथ आप तक पहुंचाने का काम पिछले 8 सालों से कर रहा हूँ। कृषि से स्नातक करने के बाद से ही कृषि विषय पर आर्टिकल लिखने शुरू किये थे लेकिन समय पंख लगाकर कब तेजी से निकला और कब 8 साल बीत गए इसका भान ही नहीं हुआ। आगे भी समय के साथ पंख लगाकार आके लिए ऐसे ही आर्टिकल लिखते रहेंगे।