- Hindi News
- ब्रेकिंग न्यूज़
- भिवाड़ी बनेगा इंडस्ट्रियल हब: सितंबर में लगेगा राष्ट्रीय स्तर का इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर, 300 से ज्य...
भिवाड़ी बनेगा इंडस्ट्रियल हब: सितंबर में लगेगा राष्ट्रीय स्तर का इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर, 300 से ज्यादा MSME और बड़ी कंपनियां होंगी शामिल
भिवाड़ी में राष्ट्रीय स्तर का इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर होगा। 300 MSME और 100 बड़े उद्योग हिस्सा लेंगे। कर्नल राठौड़ ने उद्घाटन किया, 6-लेन मार्ग और रीको गेस्ट हाउस की शुरुआत। भिवाड़ी बनेगा इंडस्ट्रियल गेटवे।

भिवाड़ी, राजस्थान: भिवाड़ी में 19, 20 और 21 सितंबर 2025 को राष्ट्रीय स्तर का इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर और प्रदर्शनी आयोजित होने जा रहा है। इस मेले का आयोजन जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र भिवाड़ी और लघु उद्योग भारती भिवाड़ी की ओर से किया जा रहा है। इस मेले की तैयारियों को लेकर हाल ही में पथरेड़ी स्थित एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर में एक भव्य कार्यक्रम हुआ जिसका उद्घाटन राजस्थान के उद्योग, वाणिज्य, युवा मामले और खेल विभाग के कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्य वर्धन सिंह राठौड़ ने किया।

इस अवसर पर भिवाड़ी से कजारिया तक चार लेन वाले मार्ग को छह लेन में बदलने की परियोजना को हरी झंडी दी गई। साथ ही तिजारा विधायक महंत बालक नाथ योगी ने निर्माणाधीन खेल स्टेडियम का दौरा किया और अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ समय पर काम पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने रीको गेस्ट हाउस भिवाड़ी का उद्घाटन भी किया और आसपास की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
कर्नल राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश 'विकसित भारत 2047' के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन में राजस्थान विकास के नए कीर्तिमान गढ़ रहा है। उन्होंने भिवाड़ी को राजस्थान का इंडस्ट्रियल गेटवे बताते हुए कहा कि यह शहर पिछले कुछ सालों में औद्योगिक और आर्थिक क्षेत्र में तेजी से उभरा है।
आगामी इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर में देशभर से करीब 300 एमएसएमई यूनिट्स अपने स्टॉल लगाएंगी। इसके अलावा, 100 बड़े उद्योग, कंपनियां और हस्तशिल्पी भी इस मेले में हिस्सा लेंगे। यह आयोजन एमएसएमई सेक्टर, स्टार्टअप्स और युवाओं के लिए रोजगार सृजन का एक बड़ा मंच साबित होगा। मेले में नवाचार, तकनीक और उद्यमिता को बढ़ावा देने पर जोर रहेगा।
मंत्री राठौड़ ने कहा कि भिवाड़ी न केवल राजस्थान बल्कि पूरे देश के लिए औद्योगिक विकास का केंद्र बनने की ओर अग्रसर है। यह मेला उद्यमियों, निवेशकों और युवाओं को एक मंच पर लाकर नए अवसरों को बढ़ावा देगा।
यह आयोजन भिवाड़ी को औद्योगिक नक्शे पर और मजबूत करने का एक शानदार अवसर है। मेले में हिस्सा लेने के लिए अभी से तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और यह भिवाड़ी के विकास की कहानी को और रोचक बनाने वाला है।
About The Author

न्यूज़ लिखना इतना आसान भी नहीं है जितना उनको पढ़ना होता है। हर खबर की गहराई में जाकर एक निचोड़ निकलना और सटीकता के साथ आप तक पहुंचाने का काम पिछले 8 सालों से कर रहा हूँ। कृषि से स्नातक करने के बाद से ही कृषि विषय पर आर्टिकल लिखने शुरू किये थे लेकिन समय पंख लगाकर कब तेजी से निकला और कब 8 साल बीत गए इसका भान ही नहीं हुआ। आगे भी समय के साथ पंख लगाकार आके लिए ऐसे ही आर्टिकल लिखते रहेंगे।