- Hindi News
- व्यापार
- सितंबर 2025: शेयर बाजार और गोल्ड में क्या होगा? स्टैंडर्ड चार्टर्ड की ताजा रिपोर्ट आई सामने
सितंबर 2025: शेयर बाजार और गोल्ड में क्या होगा? स्टैंडर्ड चार्टर्ड की ताजा रिपोर्ट आई सामने
रिपोर्ट में अनुमान है कि क्रूड ऑयल (WTI) की कीमत अगले 3-12 महीनों में 65 डॉलर प्रति बैरल के आसपास रहेगी. भू-राजनीतिक जोखिमों के कारण कीमतों में अस्थायी उछाल आ सकता है लेकिन ऑयल-हैवी स्टॉक्स में निवेश करते समय सावधानी बरतने की सलाह है.

नई दिल्ली. स्टैंडर्ड चार्टर्ड की सितंबर 2025 की ग्लोबल मार्केट आउटलुक रिपोर्ट में शेयर बाजार और गोल्ड को लेकर अहम जानकारी सामने आई है. अगले 6-12 महीनों में शेयर बाजार में तेजी का रुझान रह सकता है लेकिन अल्पकालिक जोखिमों से सावधान रहने की जरूरत है. आइए जानते हैं निवेशकों के लिए क्या हैं खास सुझाव.
शेयर बाजार में तेजी के साथ उतार-चढ़ाव का खतरा
अमेरिका से एशिया की ओर रुख करें
रिपोर्ट में सुझाव दिया गया है कि अमेरिकी शेयरों में मुनाफा वसूली कर निवेशकों को एशिया, खासकर जापान, चीन और दक्षिण कोरिया के बाजारों में निवेश करना चाहिए. भारत को कोर होल्डिंग माना गया है और मिड-कैप शेयरों में अच्छा दम दिख रहा है. जापान और यूरोप भी निवेश के लिए मजबूत विकल्प बने रहेंगे.
गोल्ड में निवेश का सही समय
सोने को लेकर स्टैंडर्ड चार्टर्ड की भविष्यवाणी सकारात्मक है. अगले 1-3 महीनों में गोल्ड की कीमत 3,400 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के आसपास रह सकती है और 12 महीनों में यह 3,500 डॉलर तक पहुंच सकती है. निवेशकों को गोल्ड में संतुलित निवेश की सलाह दी गई है.
बॉन्ड और करेंसी में क्या करें?
हाई-क्वालिटी बॉन्ड्स में 5-7 साल की अवधि के लिए यील्ड लॉक-इन करने का सही समय है. उभरते बाजारों (EM) की लोकल करेंसी बॉन्ड्स में भी तेजी की संभावना है. हालांकि, कॉर्पोरेट बॉन्ड्स अभी महंगे हैं, और इनमें वैल्यू कम दिख रही है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स (DXY) अभी मजबूत रह सकता है लेकिन अगले 6-12 महीनों में कमजोर होने की संभावना है जिससे एशिया और उभरते बाजारों को फायदा मिलेगा.

क्रूड ऑयल पर सावधानी बरतनी होगी
रिपोर्ट में अनुमान है कि क्रूड ऑयल (WTI) की कीमत अगले 3-12 महीनों में 65 डॉलर प्रति बैरल के आसपास रहेगी. भू-राजनीतिक जोखिमों के कारण कीमतों में अस्थायी उछाल आ सकता है लेकिन ऑयल-हैवी स्टॉक्स में निवेश करते समय सावधानी बरतने की सलाह है.
निवेशकों के लिए टिप्स
भारत के मिड-कैप शेयरों में निवेश बढ़ाएं और साथ ही हाई-क्वालिटी और EM लोकल करेंसी बॉन्ड्स में बैलेंस बनाएं. अगर आप गोल्ड में निवेश करने का प्लान कर रहे है तो आपको बता दें की सितम्बर महीने में गोल्ड में संतुलित निवेश करें. इसके अलावा अमेरिकी शेयरों से मुनाफा वसूलकर एशिया (चीन, कोरिया) में निवेश करें. आयल स्टॉक्स में निवेश कर रहे है तो ऑयल से जुड़े स्टॉक्स में सतर्क रहने की जरुरत है.
डिस्क्लेमर: यह जानकारी स्टैंडर्ड चार्टर्ड की रिपोर्ट पर आधारित है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें. NFLSpice News इस जानकारी के लिए जिम्मेदार नहीं है.
लेखक के बारे में

पत्रकार जो सत्य और तथ्यों की खोज में समर्पित होते हैं। अपनी लेखनी से समाज की गहराइयों को उजागर करना और निष्पक्ष, गहन विश्लेषण और प्रभावशाली कहानियों के साथ आप सबके साथ ख़बरें लेकर आना जिंदगी का हिस्सा बन चूका है। उम्मीद है की अपनी लेखनी के जरिये नए आयाम स्थापित करने का मौका मिलेगा।