- Hindi News
- व्यापार
- कार-बाइक पर GST: सस्ती होंगी या महंगी? जानिए नया प्रस्ताव क्या कहता है?
कार-बाइक पर GST: सस्ती होंगी या महंगी? जानिए नया प्रस्ताव क्या कहता है?
केंद्र सरकार का बड़ा प्रस्ताव: छोटी गाड़ियों, एंबुलेंस, 350cc तक की बाइक पर GST 28% से 18% हो सकता है. लग्जरी कार, बड़ी बाइक, निजी विमान पर GST 40% तक बढ़ सकता है. 3-4 सितंबर को GST काउंसिल की बैठक में फैसला. ऑटो सेक्टर की नजरें टिकीं.
केंद्र सरकार ने वाहनों पर GST दरों में बदलाव का एक बड़ा प्रस्ताव रखा है. इससे कुछ गाड़ियां सस्ती हो सकती हैं तो कुछ के दाम बढ़ सकते हैं. जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक 3 और 4 सितंबर 2025 को दिल्ली में होगी जहां इन प्रस्तावों पर अंतिम मुहर लगेगी. आइए जानते हैं कौन सी गाड़ियों पर टैक्स कम होगा और किन पर बढ़ सकता है.

इन वाहनों पर घट सकता है GST
- एंबुलेंस और 10+ सीटों वाले वाहन: GST 28% से घटकर 18% हो सकता है.
-
पेट्रोल, LPG, CNG वाहन: 1200 cc से कम इंजन और 4000 mm से कम लंबाई वाले वाहनों पर GST 28% से 18% करने का प्रस्ताव.
-
डीजल वाहन: 1500 cc तक इंजन और 4000 mm तक लंबाई वाले वाहनों पर GST 28% से 18% हो सकता है.
-
तीन पहिया वाहन: GST 28% से घटकर 18% करने की योजना.
-
350 cc तक की मोटरसाइकिलें: GST 28% से 18% करने का सुझाव.
-
वाहनों के पुर्जे और सहायक उपकरण: GST 28% से 18% करने का प्रस्ताव.
इन वाहनों पर बढ़ सकता है GST
-
बड़ी कारें और रेसिंग कार: 1200 cc से अधिक इंजन और 4000 mm से ज्यादा लंबाई वाली गाड़ियों पर GST 28% से बढ़कर 40% हो सकता है.
-
निजी विमान, हेलीकॉप्टर, याट: GST 28% से बढ़कर 40% करने की सिफारिश.
-
350 cc से बड़ी मोटरसाइकिलें: GST 28% से 40% करने का प्रस्ताव.
ऑटो सेक्टर की नजरें बैठक पर
जीएसटी काउंसिल की बैठक में इन प्रस्तावों पर गहन चर्चा होगी. अगर ये बदलाव लागू होते हैं तो छोटी गाड़ियां और जरूरी वाहन सस्ते हो सकते हैं जबकि लग्जरी वाहनों के दाम बढ़ सकते हैं. ऑटो सेक्टर और ग्राहक इस फैसले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
लेखक के बारे में

न्यूज़ लिखना इतना आसान भी नहीं है जितना उनको पढ़ना होता है। हर खबर की गहराई में जाकर एक निचोड़ निकलना और सटीकता के साथ आप तक पहुंचाने का काम पिछले 8 सालों से कर रहा हूँ। कृषि से स्नातक करने के बाद से ही कृषि विषय पर आर्टिकल लिखने शुरू किये थे लेकिन समय पंख लगाकर कब तेजी से निकला और कब 8 साल बीत गए इसका भान ही नहीं हुआ। आगे भी समय के साथ पंख लगाकार आके लिए ऐसे ही आर्टिकल लिखते रहेंगे।