- Hindi News
- हरियाणा
- साइबर ठगी के बड़े रैकेट का भंडाफोड़, 9 गिरफ्तार, फर्जी सिम और ATM कार्ड बरामद
साइबर ठगी के बड़े रैकेट का भंडाफोड़, 9 गिरफ्तार, फर्जी सिम और ATM कार्ड बरामद
नूंह पुलिस ने साइबर ठगी गिरोह के 9 आरोपियों को पकड़ा। फर्जी सिम, एटीएम कार्ड, मोबाइल बरामद। ब्लैकमेलिंग, सस्ते खिलौनों का झांसा देकर ठगी। आसिफ रिमांड पर, बाकी जेल में। सतर्कता की अपील।

नूंह: साइबर अपराध शाखा ने एक बड़े साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये अपराधी लोगों को ब्लैकमेल करने, फर्जी सिम कार्ड और एटीएम कार्ड के जरिए ठगी करने जैसे गंभीर अपराधों में शामिल थे।

पुलिस ने इनके कब्जे से 27 फर्जी सिम कार्ड, 12 मोबाइल फोन, दो एटीएम कार्ड, पांच डेबिट कार्ड, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, दो मोटरसाइकिल और अन्य सामान बरामद किया है।
ब्लैकमेलिंग से लेकर फर्जी सिम तक
पुलिस के मुताबिक, पहला मामला नहेदा निवासी आसिफ से जुड़ा है। वह वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल कर लोगों को अपने जाल में फंसाता था और उनकी अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देता था। इसके बदले वह मोटी रकम वसूलता था। आसिफ के पास से एक मोबाइल और दो फर्जी सिम कार्ड बरामद हुए हैं।
दूसरे मामले में सचिन, साहिल गहलोत, अमित और साहिल को गिरफ्तार किया गया। ये लोग फर्जी सिम कार्ड और एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर साइबर फ्रॉड को अंजाम देते थे। तीसरे मामले में आरिफ और दिलशाद ने फर्जी मोबाइल नंबर और वॉट्सऐप अकाउंट बनाकर लोगों को मदद का झांसा देकर ठगा।
सस्ते खिलौनों का लालच देकर ठगी
चौथे मामले में सरफराज नाम के आरोपी ने सस्ते दाम पर खिलौने बेचने का झांसा देकर लोगों से एडवांस पेमेंट लिया और फिर रकम लेकर फरार हो गया। पांचवें मामले में गंगालाल ने फर्जी सिम और एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर ठगी की।
पुलिस की कार्रवाई
उप-पुलिस अधीक्षक (नूंह) हरिंदर कुमार ने बताया कि सभी मामलों में बरामद सामान की जांच की जा रही है। आसिफ को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है ताकि ठगी के नेटवर्क और पैसे के लेन-देन का पता लगाया जा सके। बाकी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अनजान वीडियो कॉल या सस्ते सामान के ऑफर से सावधान रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
About The Author

न्यूज़ लिखना इतना आसान भी नहीं है जितना उनको पढ़ना होता है। हर खबर की गहराई में जाकर एक निचोड़ निकलना और सटीकता के साथ आप तक पहुंचाने का काम पिछले 8 सालों से कर रहा हूँ। कृषि से स्नातक करने के बाद से ही कृषि विषय पर आर्टिकल लिखने शुरू किये थे लेकिन समय पंख लगाकर कब तेजी से निकला और कब 8 साल बीत गए इसका भान ही नहीं हुआ। आगे भी समय के साथ पंख लगाकार आके लिए ऐसे ही आर्टिकल लिखते रहेंगे।