- Hindi News
- हरियाणा
- भिवानी में लेडी टीचर मनीषा को दी गई अंतिम विदाई, भाई ने दी मुखाग्नि
भिवानी में लेडी टीचर मनीषा को दी गई अंतिम विदाई, भाई ने दी मुखाग्नि
भिवानी की महिला टीचर मनीषा की मौत को लेकर पिछले कई दिनों से धरने प्रदर्शनों चल रहे थे और लोग प्रशासन से न्याय की मांग कर रहे थे। ऐसी बीच आज मनीषा का अंतिम संस्कार रीतिरिवाज के साथ में कर दिया गया है। उनके छोटे भाई ने मुखाग्नि देकर अंतिम विदाई दी -

भिवानी. हरियाणा के भिवानी जिले में गुरुवार सुबह एक मार्मिक माहौल में लेडी टीचर मनीषा का अंतिम संस्कार किया गया. सुबह 8 बजे गांव ढाणी लक्ष्मण के श्मशान घाट पर उनके छोटे भाई नितेश ने मुखाग्नि दी. मनीषा के पिता संजय और गांव के कई लोग इस दौरान उनकी अंतिम विदाई के लिए मौजूद रहे.
जानकारी के अनुसार, मनीषा का शव सिविल अस्पताल से सीधे श्मशान घाट लाया गया. इस दौरान गांव में भारी पुलिस बल तैनात रहा और जेसीबी की मदद से बंद रास्तों को खोला गया. बुधवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में मनीषा का पोस्टमॉर्टम हुआ, जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने अपना धरना खत्म किया और अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू कीं.

अब इस मामले की जांच सीसीबीई को सौंपी गई है. गांव में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. मनीषा के निधन से गांव में शोक की लहर है और लोग उन्हें याद कर रहे हैं.
About The Author

न्यूज़ लिखना इतना आसान भी नहीं है जितना उनको पढ़ना होता है। हर खबर की गहराई में जाकर एक निचोड़ निकलना और सटीकता के साथ आप तक पहुंचाने का काम पिछले 8 सालों से कर रहा हूँ। कृषि से स्नातक करने के बाद से ही कृषि विषय पर आर्टिकल लिखने शुरू किये थे लेकिन समय पंख लगाकर कब तेजी से निकला और कब 8 साल बीत गए इसका भान ही नहीं हुआ। आगे भी समय के साथ पंख लगाकार आके लिए ऐसे ही आर्टिकल लिखते रहेंगे।