- Hindi News
- हरियाणा
- हरियाणा सरकार का मास्टरप्लान: 2025 तक गुरुग्राम बनेगा स्वच्छ और आधुनिक शहर
हरियाणा सरकार का मास्टरप्लान: 2025 तक गुरुग्राम बनेगा स्वच्छ और आधुनिक शहर
हरियाणा सरकार गुरुग्राम को स्मार्ट शहर बनाने में जुटी। सड़कों का कायाकल्प, जलभराव समाधान, 950 एमएलडी सीवेज उपचार, और 2025 तक शीतला माता मेडिकल कॉलेज तैयार। अतिक्रमण, कचरा और आवारा पशुओं पर सख्ती।
.jpg)
गुरुग्राम, 17 अगस्त 2025: हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम को स्वच्छ, सुरक्षित और आधुनिक शहर बनाने के लिए कमर कस ली है। पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर शहर में डेरा डाले हुए हैं और स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर नागरिक समस्याओं का तेजी से समाधान कर रहे हैं। सड़कों से लेकर जल निकासी और स्वास्थ्य सेवाओं तक, गुरुग्राम में बड़े बदलाव की तैयारी चल रही है।
.jpg)
सड़कों का होगा कायाकल्प
श्री खुल्लर ने हाल ही में राजीव चौक, फरुखनगर-बसई रोड और धनकोट रोड का दौरा किया। उन्होंने सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने, किनारों को मजबूत करने और यातायात के लिए पूरी तरह उपयुक्त बनाने के निर्देश दिए। अच्छी खबर यह है कि बसई-धनकोट रोड के लिए 5 करोड़ रुपये और धनकोट नहर पर नए पुल के लिए 2.5 करोड़ रुपये की परियोजनाएँ शुरू होने वाली हैं। इनके लिए जल्द ही निविदाएँ जारी होंगी।
.jpg)
जलभराव से निजात की योजना
शहर में बारिश के मौसम में होने वाली जलभराव की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमडीए) ने एक ठोस जल निकासी योजना तैयार की है। प्रमुख वर्षा जल नालों को नजफगढ़ नाले से जोड़ा जा रहा है। एनएच-48, राजीव चौक और उमंग भारद्वाज चौक जैसे 12 संवेदनशील स्थानों पर सुधार के बाद लोगों को राहत मिलने लगी है।
सीवेज उपचार में क्रांति
गुरुग्राम की सीवेज उपचार क्षमता को बढ़ाने के लिए बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। बजघेड़ा, धनवापुर, बेहरामपुर, सेक्टर 78 और सेक्टर 107 में नए और बेहतर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) बनाए जा रहे हैं। वर्तमान में 408 एमएलडी की क्षमता 2028 तक 950 एमएलडी तक पहुँच जाएगी।

2025 में तैयार होगा मेडिकल कॉलेज
स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए खेड़की माजरा में 550 करोड़ रुपये की लागत से शीतला माता देवी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बन रहा है। यह परियोजना दिसंबर 2025 तक पूरी हो जाएगी। इसमें शैक्षणिक ब्लॉक, छात्रावास, अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर शामिल होंगे, जो शहरवासियों के लिए एक बड़ी सौगात होगी।
स्वच्छता पर विशेष जोर
शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए श्री खुल्लर ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं:
-
सड़कों से आवारा पशुओं को हटाकर करतारपुरी की कामधेनु गौशाला और नंदीशाला में भेजा जाए।
-
सड़कों के किनारे कचरा और मलबा जमा न होने दिया जाए।
-
कचरा जलाने या फेंकने वालों पर जुर्माना लगाया जाए।
-
थोक कचरा उत्पादकों को अपने कचरे का प्रबंधन स्रोत पर ही करने के लिए कहा गया है।
https://twitter.com/diprogurugram1/status/1957100087676645798
अधिकारियों का साथ, शहर का विकास
श्री खुल्लर के साथ जीएमडीए के सीईओ श्री श्यामल मिश्रा, संभागीय आयुक्त श्री आर.सी. बिधान, उपायुक्त श्री अजय कुमार, नगर निगम आयुक्त श्री प्रदीप दहिया और अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अभियान में जुटे हैं। श्री खुल्लर का कहना है, "अधिकारियों को बदलाव का नेतृत्व करना होगा, ताकि गुरुग्राम के लोग इस बदलाव को महसूस कर सकें।"
हरियाणा सरकार और स्थानीय प्रशासन मिलकर गुरुग्राम को एक स्मार्ट, स्वच्छ और सुरक्षित शहर बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं। शहरवासियों को जल्द ही इन प्रयासों का लाभ दिखने लगेगा।
About The Author

भारत कृषि प्रधान देश है और किसान देश की आत्मा है। किसानों के लिए जब कुछ किया जाता है तो मन को सुकून मिलता है। टेक्सटाइल विषय से स्नातक करने के बाद अपने लिखने के शौख को आगे बढ़ाया और किसानों के लिए कलम उठाई। रोजाना किसानों से जुडी ख़बरें और बिज़नेस से जुडी ख़बरों को लिखकर आप तक पहुंचाने का सिलसिला आगे भी ऐसे ही जारी रहने वाला है।