- Hindi News
- हरियाणा
- हरियाणा रोडवेज की बसें अब होंगी हाईटेक, घर बैठे ट्रैक कर पायेंगे की कौन सी बस कहां है? जाने डिटेल
हरियाणा रोडवेज की बसें अब होंगी हाईटेक, घर बैठे ट्रैक कर पायेंगे की कौन सी बस कहां है? जाने डिटेल
हरियाणा रोडवेज बसों में GPS सिस्टम लग रहा है। जल्द लॉन्च होगा मोबाइल ऐप, जिससे यात्री रियल-टाइम लोकेशन देख सकेंगे। 2 महीने में ट्रायल शुरू। समय की बचत, सफर आसान।

हरियाणा रोडवेज की बसें अब और स्मार्ट होने जा रही हैं। जल्द ही यात्री अपने मोबाइल पर बसों की लाइव लोकेशन देख सकेंगे। इसके लिए हरियाणा परिवहन विभाग एक खास मोबाइल ऐप लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जो यात्रियों के सफर को और आसान व सुविधाजनक बनाएगा।

बसों में लग रहा GPS सिस्टम
सूत्रों के अनुसार, हरियाणा रोडवेज की सभी बसों में जीपीएस सिस्टम लगाने का काम शुरू हो चुका है। यह जीपीएस सिस्टम एक खास ऐप के सर्वर से जुड़ा होगा, जिसके जरिए यात्री रियल-टाइम में बस की लोकेशन देख सकेंगे। इस सुविधा से यात्रियों को बस के आने-जाने का सही समय पता चलेगा, जिससे उनका समय बचेगा और सफर की प्लानिंग करना आसान हो जाएगा।
दो महीने में शुरू होगा ट्रायल
हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने बताया कि इस ऐप को तैयार करने के लिए परिवहन विभाग को 15 अगस्त तक का समय दिया गया था। अब अगली बैठक में इस प्रोजेक्ट की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। अगर सब कुछ योजना के अनुसार रहा, तो अगले दो महीनों में इस ऐप का ट्रायल शुरू हो सकता है। ट्रायल सफल होने के बाद इसे सभी यात्रियों के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।
यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत
इस नई पहल से यात्रियों को बस स्टॉप पर लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जीपीएस के जरिए वे बस की सटीक लोकेशन और आने का समय जान सकेंगे। इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि सफर के दौरान अनिश्चितता भी कम होगी। यह कदम हरियाणा रोडवेज को और भी यात्री-केंद्रित बनाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है।
हरियाणा परिवहन विभाग की इस पहल से यात्रियों को तकनीक का फायदा मिलेगा और उनका सफर और भी सुगम हो जाएगा। इस ऐप के लॉन्च होने का इंतजार अब सभी को है।
About The Author

न्यूज़ लिखना इतना आसान भी नहीं है जितना उनको पढ़ना होता है। हर खबर की गहराई में जाकर एक निचोड़ निकलना और सटीकता के साथ आप तक पहुंचाने का काम पिछले 8 सालों से कर रहा हूँ। कृषि से स्नातक करने के बाद से ही कृषि विषय पर आर्टिकल लिखने शुरू किये थे लेकिन समय पंख लगाकर कब तेजी से निकला और कब 8 साल बीत गए इसका भान ही नहीं हुआ। आगे भी समय के साथ पंख लगाकार आके लिए ऐसे ही आर्टिकल लिखते रहेंगे।