- Hindi News
- हरियाणा
- हरियाणा को मिली 2,000 करोड़ रु की सौगात, आवागमन होगा आसान
हरियाणा को मिली 2,000 करोड़ रु की सौगात, आवागमन होगा आसान
हरियाणा राज्य में लोगो के आवागमन की सुविधा आसान हो जायेगा क्योकि हाल ही में पीएम मोदी ने 2000 करोड़ की परियोजना को हरी झंडी दे दी है। जिसमे UER-II परियोजना के तहत सोनीपत और बहादुरगढ़ के लिए भी 4 लेन सड़क निर्माण भी शामिल है।

हाल ही में पीएम मोदी ने हरियाणा राज्य को 2 हजार करोड़ की सौगात दी है। हरियाणा एवं दिल्ली से लगती सड़क परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई है। जिससे दिल्ली एवं हरियाणा के सोनीपत, बहादुरगढ़ में नए सड़क मार्ग से यातायात सुगम होगा। देश के पीएम नरेंदर मोदी ने दिल्ली में 11 हजार करोड़ रु की लागत से बने द्वारका एक्सप्रेस वे और UER 2 राष्ट्रीय राजमार्ग को हरी झंडी दी है। इसके साथ ही हरियाणा में भी 2 हजार करोड़ की दो बड़ी परियोजनाओ को मंजूरी दी है।

सोनीपत, बहादुरगढ़ को मिला फॉर लेन सड़क मार्ग
हरियाणा राज्य को पीएम मोदी जी ने 2 हजार करोड़ की सड़क परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाकर सौगात दी है। इसमें अर्बन एक्सटेशन रोड 2 परियोजना के तहत बहादुरगढ़ एवं सोनीपत के लिए 2 नए फॉर लेन सड़क मार्ग निर्माण किया जायेगा। जिससे हरियाणा निवासियों के लिए NCR क्षेत्र में बेहतर यातायात की सुविधा मिलेगी। समय की बचत होगी। हरियाणा के इन क्षेत्रों में लगने वाले जाम से काफी हद तक राहत इन सड़क परियोजनाओं के निर्माण के बाद मिलेगा।
https://twitter.com/cmohry/status/1957060273967452232
उद्योगों को मिलेगी नई रफ़्तार
इन नई सड़क परियोजना के निर्माण के बाद हरियाणा राज्य में सोनीपत, बहादुरगढ़ क्षेत्र एवं आसपास के क्षेत्र में स्थापित उद्योगों को रफ्तार मिलेगी। आसानी परिवहन एवं समय की बचत होगी। जिससे उद्योगों को आयात निर्यात में आसानी होगी। इसके साथ साथ नए सड़क निर्माण के साथ नए निवेश के लिए भी द्वार खुल जायेंगे। इन क्षेत्रों में विकास की रफ़्तार तेज होगी। हरियाणा राज्य में इन सड़क परियोजनाओं के पूर्ण होने के बाद दिल्ली, गुरुग्राम, मानेसर समेत अन्य आसपास के क्षेत्र में बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी। जिससे कम समय में कार्य पूर्ण होंगे।
हरियाणा राज्य में बेहतर आवागमन के कारण कंपनी निवेश में भी तेजी आएगी। जिससे रोजगार समबन्धित मौके बढ़ेंगे। युवाओ को रोजगार के लिए बेहतरीन विकल्प मिलेंगे। लोजिस्टिक्स को बढ़ावा मिलेगा। शिक्षा एवं स्वास्थय समबन्धित सुविधाओं को भी रफ़्तार मिलगी। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के बीच गैप कम होगा। जिससे क्षेत्र में तत्काल स्वास्थय सुविधा और अन्य इमरजेंसी में कम समय में सुविधा मिलेगी।
About The Author

पत्रकार जो सत्य और तथ्यों की खोज में समर्पित होते हैं। अपनी लेखनी से समाज की गहराइयों को उजागर करना और निष्पक्ष, गहन विश्लेषण और प्रभावशाली कहानियों के साथ आप सबके साथ ख़बरें लेकर आना जिंदगी का हिस्सा बन चूका है। उम्मीद है की अपनी लेखनी के जरिये नए आयाम स्थापित करने का मौका मिलेगा।