- Hindi News
- भारत
- 1 अगस्त 2025 से पहली बार नौकरी लगे युवाओ के खाते में जमा होंगे 15 हजार, योजना शुरू
1 अगस्त 2025 से पहली बार नौकरी लगे युवाओ के खाते में जमा होंगे 15 हजार, योजना शुरू
देश में लाखो युवाओ के लिए अच्छी खबर ये है की उनकी पहली नौकरी पर ही उनको सरकार की तरफ से 15 हजार रु की राशि दी जाएगी। और ये प्रोत्साहन राशि होगी । और ये दो किस्तों में उनके खाते में जमा होगी।

15 अगस्त 2025 के दिन देश के प्रधानमंत्री ने लाल किले से बड़ी घोषणा की थी। जिसमे एक नई स्कीम को लागु किया गया था, ये स्कीम ख़ास युवा वर्ग के लिए लांच की गई है। इसमें पहली बार नौकरी लगने वाले युवाओ को 15 हजार रु की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाने वाली है और ये स्कीम उन सभी युवाओ के ले लागु हो चुकी है जिन्होंने 1 अगस्त 2025 से नई नौकरी ज्वाइन की है। हालाँकि ये स्कीम केवल 2 साल के लिए लागु है। इसके बाद सरकार क्या अपडेट देने वाली है। इसकी फ़िलहाल कोई आधिकारिक खबर नहीं है। लेकिन फ़िलहाल युवाओ के पास है 15 हजार रु की राशि प्राप्त करने का मौका। और इसके लिए क्या करना है आइये जानते है।
कंपनियों के जरिये मिलेगी राशि
युवा वर्ग को सरकार डायरेक्ट पैसे जारी नहीं करने वाली है। बल्कि कंपनियों के माध्यम से 15 हजार रु की राशि जारी करने वाली है। यानि की कंपनी में नौकरी यदि पहली बार लगे है तो पहले 6 महीने की नौकरी करने के बाद 7500 रु की राशि जारी होने वाली है। इसके बाद दूसरी क़िस्त की राशि एक साल पूरा होने के बाद मिलेगी यानि की कुल 15 हजार रु की राशि दी जाएगी। हालाँकि ये राशि केवल उन लोगो को जारी होने वाली है। जिनका EFPO खाता होगा। और UAN सक्रिय होगा।

31 जुलाई 2027 तक मिलेगा फायदा
प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी जी ने दिल्ली से इस नई योजना का शुभारम्भ कर दिया है और ये 31 जुलाई 2027 तक लागु रहेगी। जिसे तहत देश में करोड़ो युवाओ को इसका फायदा होने वाला है। प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के तहत कुछ नियम एवं शर्ते भी लागु है। जिनके पात्र होने के बाद ही इस योजना के तहत लाभ मिल सकता है।
सरकार ने इस योजना के तहत 15 हजार रु की राशि केवल नियम के मुताबिक जारी होने वाली है। यदि किसी युवा की सेलरी 1 लाख रु से अधिक महीने में है या फिर उस युवा का पहले से ही कोई EPFO पंजीकरण हो चूका है। यानि की वो पहले से ही नौकरी कर चूका है। लेकिन अब दोबारा से ज्वाइन किया है या फिर किसी सरकारी नौकरी में काम कर चुके है उनको इस योजना का फायदा नहीं मिलेगा।
इस योजना का फायदा केवल उन युवाओ को मिलेगा। जो पहली बार किसी संसथान में नौकरी लग रहे है और उनका पहली बार ही EPFO पंजीकरण हो रहा है। इसके साथ उनका वेतन भी बेसिक हेल्पर जैसा ही होता है। ऐसे युवाओ को और कंपनी को प्रोत्साहित करने के लिए इस योजना के तहत राशि जारी की जाने वाली है। लेकिन कंपनी में कम से कम 6 महीने पूर्ण होने पर ही पहली क़िस्त की राशि जारी होगी और फिर 1 साल पूर्ण होने पर दूसरी क़िस्त की राशि जारी होगी।
About The Author

पत्रकार जो सत्य और तथ्यों की खोज में समर्पित होते हैं। अपनी लेखनी से समाज की गहराइयों को उजागर करना और निष्पक्ष, गहन विश्लेषण और प्रभावशाली कहानियों के साथ आप सबके साथ ख़बरें लेकर आना जिंदगी का हिस्सा बन चूका है। उम्मीद है की अपनी लेखनी के जरिये नए आयाम स्थापित करने का मौका मिलेगा।