- Hindi News
- कृषि
- छोटे स्तर पर खेती बाड़ी का काम है तो आपके लिए बेहतरीन है ये इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर
छोटे स्तर पर खेती बाड़ी का काम है तो आपके लिए बेहतरीन है ये इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर
आज के समय में खेती बाड़ी का काम करना काफी कठिन हो चूका है , बढ़ती डीजल की कीमतों और खेती में आने वाली अड़चनों से किसानो को काफी दिक्क़ते होती है। लेकिन अभी के समय में मार्किट में इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर आ चुके है जो काफी हद तक किसानो के लिए सुविधा देते है ..

Electric Tractor : किसानो की सुविधा के लिए और बढ़ती ईंधन की खपत को देखते हुए सोनिलिका , ऑटो NXT और कई कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर मार्किट में लांच कर दिए है। और ये ट्रेक्टर उन किसानो के लिए काफी फायदेमंद भी है जो छोटे स्तर पर खेती का काम करते है। हालाँकि ये ट्रेक्टर डीजल ट्रेक्टर की ताकत के मुकाबले इतने ताकतवर तो नहीं है लेकिन इनसे आप छोटे स्तर पर आसानी से कार्य पूर्ण कर सकते है।
मार्किट में 10 लाख रु तक की कीमत में इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर आ चुके है। जिनकी रेंज 10 घंटे तक की आ रही है। इसमें सोनालिका का टाइगर इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर भी शामिल है। जो की हाई पावर के साथ और कम समय में चार्जिंग की सुविधा के साथ आ रहा है। आइये जानते है मार्किट में कौन कौन से इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर है जो किसानो के लिए सुविधाजनक है।

सोनिलिका टाइगर इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर
जिन किसानो को 15HP की रेंज में ट्रेक्टर लेना है तो वो सोनालिका का Sonalika Tiger Electric पर नजर डाल सकते है। क्योकि ये 25.5 kWh बैटरी पावर के साथ आ रहा है और इसकी पावर 15HP की है और ये 5 से 6 लाख रु की कीमत में आसानी से मिल रहा है। हालाँकि ये 10 घंटे तक की रेंज देता है और इसकी लिफ्टिंग शक्ति 500kg की है जो छोटे कार्यो के लिए बेहतरीन है। इसकी स्पीड करीब 24.9km/h और इसमें आयल इमर्स्ड ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है।
10 से 15 टन की क्षमता का ट्रेक्टर
अगर आपको अधिक क्षमता का ट्रेक्टर चाहिए तो Autonxt X45H2 एक बेहतरीन विकल्प है। इसकी पावर 45HP की है लेकिन पावर के साथ इसकी कीमत भी बढ़ जाती है। ये 10 लाख रु तक की रेंज में आता है और ये 3 से 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। हाई पावर होने के कारण इसकी रेंज 6 से 8 घंटे की होती है लेकिन इसमें हाई टॉर्क मिलता है साथ में इसमें स्मार्ट फीचर भी शामिल है। ये 10 से 15 टन लिफ्टिंग वेट के साथ आता है।
55HP का पॉवरफुल इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर
यदि आपको और भी हाई पावर का ट्रेक्टर चाहिए तो आप Cellestial 55 HP को विकल्प के रूप में देखे सकते है। इसकी कीमत 10 लाख रु से ऊपर होती है लेकिन इसकी 4000 किग्रा तक की लिफ्टिंग क्षमता होती है । इसमें मल्टीस्पीड PTO मिलता है । और ये 55HP की पावर देता है। जिन लोगो को भारी काम करने होते है उनके लिए ये ट्रेक्टर काफी अच्छा विकल्प बन सकता है। आज के समय में बढ़ते ईंधन रेट और पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार भी किसानो को लगातार ऐसे विकल्प अपनाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। इसकी बड़ी लिफ्टिंग क्षमता और मल्टी स्पीड PTO इसे बेहतर बनाते है।
Note : ट्रेक्टर के लिए यहाँ केवल इनफार्मेशन दी गई है। अधिक जानकारी के लिए नजदीकी शोरूम पर सम्पर्क करे।
About The Author

पत्रकार जो सत्य और तथ्यों की खोज में समर्पित होते हैं। अपनी लेखनी से समाज की गहराइयों को उजागर करना और निष्पक्ष, गहन विश्लेषण और प्रभावशाली कहानियों के साथ आप सबके साथ ख़बरें लेकर आना जिंदगी का हिस्सा बन चूका है। उम्मीद है की अपनी लेखनी के जरिये नए आयाम स्थापित करने का मौका मिलेगा।