- Hindi News
- कृषि
- किसानों के लिए खुशखबरी: बूम स्प्रेयर, पावर वीडर समेत 4 कृषि यंत्रों पर मिलेगी सब्सिडी
किसानों के लिए खुशखबरी: बूम स्प्रेयर, पावर वीडर समेत 4 कृषि यंत्रों पर मिलेगी सब्सिडी
मध्यप्रदेश ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना शुरू हो चुकी है जिसमे बूम स्प्रेयर, पावर वीडर, क्लीनर-कम-ग्रेडर, फर्टिलाइजर ब्रॉडकास्टर पर 30-50% सब्सिडी दी जा रही है। इसके लिए 18 अगस्त 2025 से आवेदन शुरू हो चुके है और ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा।

मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों के लिए एक बार फिर बड़ा कदम उठाया है। ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत किसानों को बूम स्प्रेयर, पावर वीडर, क्लीनर-कम-ग्रेडर और फर्टिलाइजर ब्रॉडकास्टर जैसे आधुनिक कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दी जाएगी। 18 अगस्त 2025 से इन यंत्रों के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। यह योजना किसानों को खेती में आधुनिकीकरण और लागत कम करने में मदद करेगी। किसान भाइयों आइए जानते हैं इस योजना की खास बातें और आवेदन की प्रक्रिया क्या होने वाली है। Krishi Yantra Subsidy Scheme

कौन से यंत्रों पर मिलेगी सब्सिडी?
मध्यप्रदेश कृषि अभियांत्रिकी विभाग ने चार प्रमुख कृषि यंत्रों के लिए सब्सिडी की घोषणा की है। इनमे स्वचालित हाई ग्राउंड क्लियरेंस स्प्रेयर (बूम टाइप) है और यह यंत्र कुछ चुनिंदा जिलों के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा पावर वीडर शामिल है जो खेतों में निराई-गुड़ाई के लिए उपयोगी साबित हो रहा है। क्लीनर-कम-ग्रेडर पर भी सब्सिडी मिलेगी जिससे आप अनाज की सफाई और ग्रेडिंग कर सकते है। साथ ही जो फर्टिलाइजर ब्रॉडकास्टर होता है जिससे उर्वरक छिड़काव किया जाता है को भी आप सब्सिडी के तहत ले सकते है। Krishi Yantra Subsidy Scheme
कितनी मिलेगी सब्सिडी?
किसान भाइयों आपको बता दें की इस योजना के तहत अलग-अलग वर्गों के किसानों को यंत्रों की लागत पर 30% से 50% तक की सब्सिडी दी जाएगी। Krishi Yantra Subsidy Scheme चलिए आपको एक एक करके बताते है:
- बूम स्प्रेयर - इस पर अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और महिला किसानों को 50% या अधिकतम 41,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। इसके अलावा सामान्य वर्ग के किसानों को 32,800 रुपये तक की सब्सिडी बूम स्प्रेयर पर मिलने वाली है।
- पावर वीडर - इस मशीन पर सभी वर्ग के किसानों को 40,000 से 60,000 रुपये तक की सब्सिडी मिलने वाली है।
- क्लीनर-कम-ग्रेडर - मशीन पर किसानों को 80,000 से 1,00,000 रुपये तक की सब्सिडी मिलेगी जो यंत्र की लागत का 40%-50% होगी।
- फर्टिलाइजर ब्रॉडकास्टर - किसानों को इस मशीन पर SC/ST किसानों को 50% या अधिकतम 40,000 रुपये की सब्सिडी सरकार देने वाली है और साथ ही OBC और सामान्य वर्ग के किसानों को 40% या अधिकतम 32,000 रुपये की सब्सिडी मिलने वाली है।
किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध सब्सिडी कैलकुलेटर के जरिए अनुदान की सटीक गणना कर सकते हैं। इसके अलावा इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी भी हासिल कर सकते है। Krishi Yantra Subsidy Scheme
कौन कर सकता है आवेदन?
- मध्यप्रदेश का कोई भी किसान इस योजना का लाभ ले सकता है।
- आवेदक के पास अपने नाम पर ट्रैक्टर होना जरूरी है।
- वे किसान पात्र होंगे जिन्होंने पिछले 5 साल में इन यंत्रों पर किसी अन्य सरकारी योजना से सब्सिडी न ली हो।
- लघु, सीमांत, SC, ST और सामान्य वर्ग के किसानों के लिए अलग-अलग सब्सिडी दरें लागू होंगी।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर ऑनलाइन करना होगा और आवेदन 18 अगस्त 2025 से शुरू हो चुके हैं। अगर आपने अभी तक अपना आवेदन इस योजना के लिए नहीं किया है तो आज की करिये। मिली जानकारी के अनुसार प्राप्त आवेदनों के आधार पर लक्ष्य निर्धारित किए जाएंगे और लॉटरी के जरिए चयन की जानकारी बाद में प्रकाशित की जाएगी। Krishi Yantra Subsidy Scheme
किसानों के लिए क्यों है यह योजना खास?
यह योजना सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मेकेनाइजेशन (SMAM) और आर.के.वी.वाय कैफेटेरिया के तहत चलाई जा रही है। इसका मुख्य उद्देश्य किसानों को आधुनिक तकनीक से लैस करना और खेती को और आसान व किफायती बनाना है। सब्सिडी की मदद से किसान कम लागत में उन्नत यंत्र खरीद सकते हैं जिससे उनकी उत्पादकता और आय बढ़ेगी। Krishi Yantra Subsidy Scheme
अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो बिना देर किए ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर जाएं और आवेदन करें। यह मौका मध्यप्रदेश के किसानों के लिए खेती को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का सुनहरा अवसर है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। Krishi Yantra Subsidy Scheme
About The Author

भारत कृषि प्रधान देश है और किसान देश की आत्मा है। किसानों के लिए जब कुछ किया जाता है तो मन को सुकून मिलता है। टेक्सटाइल विषय से स्नातक करने के बाद अपने लिखने के शौख को आगे बढ़ाया और किसानों के लिए कलम उठाई। रोजाना किसानों से जुडी ख़बरें और बिज़नेस से जुडी ख़बरों को लिखकर आप तक पहुंचाने का सिलसिला आगे भी ऐसे ही जारी रहने वाला है।