- Hindi News
- ब्रेकिंग न्यूज़
- कृष्ण जन्माष्टमी के लिए दिल्ली-रींगस स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी राहत
कृष्ण जन्माष्टमी के लिए दिल्ली-रींगस स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी राहत
विशेष रेल सेवा के तहत गाड़ी संख्या 04415, दिल्ली-रींगस स्पेशल ट्रेन 14, 15 और 16 अगस्त 2025 को तीन ट्रिप के लिए चलेगी। यह ट्रेन दिल्ली से रात 8:40 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4:30 बजे रींगस पहुंचेगी।

कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व के इस अवसर पर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली और रींगस के बीच विशेष रेल सेवा शुरू करने की घोषणा की है। ये स्पेशल ट्रेन चलने के बाद में यात्रियों को काफी राहत मिलने वाली है। रेलवे की तरफ से उठाया गया यह कदम त्योहार के दौरान भारी भीड़ ये यात्रियों को काफी राहत देने का काम करने वाला है ताकि श्रद्धालु आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।
दैनिक रेल यात्री संघ पटौदी के अध्यक्ष योगेंद्र चौहान ने बताया कि इस विशेष रेल सेवा के तहत गाड़ी संख्या 04415, दिल्ली-रींगस स्पेशल ट्रेन 14, 15 और 16 अगस्त 2025 को तीन ट्रिप के लिए चलेगी। यह ट्रेन दिल्ली से रात 8:40 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4:30 बजे रींगस पहुंचेगी। ठीक इसी तरह गाड़ी संख्या 04416, रींगस-दिल्ली स्पेशल ट्रेन 15, 16 और 17 अगस्त 2025 को तीन ट्रिप के लिए संचालित होगी। यह ट्रेन रींगस से सुबह 5:05 बजे रवाना होकर दोपहर 1:45 बजे दिल्ली पहुंचेगी। आइये इनकी समय सरणी के बारे में आपको बताते है।
समय-सारणी ये रहने वाली है
गाड़ी संख्या 04415 (दिल्ली-रींगस): 14, 15, 16 अगस्त 2025 को रात 8:40 बजे दिल्ली से रवाना, अगले दिन सुबह 4:30 बजे रींगस पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 04416 (रींगस-दिल्ली): 15, 16, 17 अगस्त 2025 को सुबह 5:05 बजे रींगस से रवाना, दोपहर 1:45 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
रेलवे के इस कदम से जन्माष्टमी के दौरान यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत मिलने की उम्मीद है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें और समय पर टिकट बुक करें। अगर आप जन्माष्टमी के इस पावन पर्व पर रेल से यात्रा करने का प्लान कर चुके है तो आप इन ट्रेन के जरिये अपनी यात्रा को आसान कर सकते है।
About The Author

भारत कृषि प्रधान देश है और किसान देश की आत्मा है। किसानों के लिए जब कुछ किया जाता है तो मन को सुकून मिलता है। टेक्सटाइल विषय से स्नातक करने के बाद अपने लिखने के शौख को आगे बढ़ाया और किसानों के लिए कलम उठाई। रोजाना किसानों से जुडी ख़बरें और बिज़नेस से जुडी ख़बरों को लिखकर आप तक पहुंचाने का सिलसिला आगे भी ऐसे ही जारी रहने वाला है।