- Hindi News
- व्यापार
- अब सस्ते मिलेंगे AC और TV, सरकार ने घटाया GST – बचेंगे 1500 से 2500 रुपये
अब सस्ते मिलेंगे AC और TV, सरकार ने घटाया GST – बचेंगे 1500 से 2500 रुपये
त्योहारी सीजन से पहले AC और 32 इंच से बड़े टीवी पर GST 28% से घटकर 18% होने का प्रस्ताव। कीमतों में 1500-2500 रुपये की कमी, बिक्री में उछाल की उम्मीद। जल्द लागू होने पर दीवाली-दशहरा में ग्राहकों को बड़ी राहत!

"यह ग्राहकों के लिए शानदार खबर है। जीएसटी में 10 फीसदी की कमी से कीमतों में सीधा असर होगा। लेकिन सरकार को इसे जल्द लागू करना चाहिए वरना ग्राहक और डीलर सितंबर-अक्टूबर तक खरीदारी टाल सकते हैं।"
अगर आप नया एयर कंडीशनर (AC) या टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। सरकार ने त्योहारी सीजन से पहले ग्राहकों को बड़ी राहत देने का फैसला किया है। एयर कंडीशनर और 32 इंच से बड़े टीवी पर लगने वाला जीएसटी 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी करने का प्रस्ताव रखा गया है। इस कदम से AC और टीवी की कीमतों में 1500 से 2500 रुपये तक की कमी आने की उम्मीद है।
ग्राहकों को मिलेगी राहत, बढ़ेगी मांग
होम अप्लायंस इंडस्ट्री के दिग्गजों ने इस कदम को बाजार के लिए गेम-चेंजर बताया है। ब्लू स्टार के मैनेजिंग डायरेक्टर बी. थियागराजन ने कहा, "यह ग्राहकों के लिए शानदार खबर है। जीएसटी में 10 फीसदी की कमी से कीमतों में सीधा असर होगा। लेकिन सरकार को इसे जल्द लागू करना चाहिए वरना ग्राहक और डीलर सितंबर-अक्टूबर तक खरीदारी टाल सकते हैं।"

पैनासोनिक इंडिया के चेयरमैन मनीष शर्मा ने भी इस फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा, "यह कदम न सिर्फ ग्राहकों को सस्ते दाम पर प्रोडक्ट्स देगा बल्कि बाजार में मांग को भी बढ़ाएगा। अगर जीएसटी 18 फीसदी हो जाता है तो कीमतों में 6-7 फीसदी की कमी आएगी।"
त्योहारी सीजन में बिक्री बढ़ने की उम्मीद
गोडरेज अप्लायंसेस के मुताबिक यह बदलाव त्योहारी सीजन में बिक्री को रफ्तार देगा। खासकर मध्यम वर्ग के लिए यह राहत की बात है क्योंकि सस्ते दामों की वजह से ज्यादा लोग AC और बड़े स्क्रीन वाले टीवी खरीद सकेंगे। वोल्टास, ब्लू स्टार और हैवेल्स जैसी कंपनियों ने हाल ही में अपनी तिमाही रिपोर्ट में बिक्री में 13-34 फीसदी की गिरावट दर्ज की थी। लेकिन इस जीएसटी कटौती से इन कंपनियों को उम्मीद है कि त्योहारी सीजन में उनकी बिक्री में उछाल आएगा।
कब से लागू होगा नया जीएसटी रेट?
अभी यह प्रस्ताव विचाराधीन है और सरकार जल्द ही इसे लागू करने पर फैसला ले सकती है। इंडस्ट्री विशेषज्ञों का कहना है कि अगर यह बदलाव अक्टूबर से पहले लागू हो जाता है तो दीवाली और दशहरा जैसे त्योहारों में ग्राहकों की भीड़ बढ़ सकती है। तो अगर आप नया AC या टीवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो थोड़ा इंतजार करें। जल्द ही आपको कम कीमत में अपने मनपसंद प्रोडक्ट्स मिल सकते हैं।
About The Author

न्यूज़ लिखना इतना आसान भी नहीं है जितना उनको पढ़ना होता है। हर खबर की गहराई में जाकर एक निचोड़ निकलना और सटीकता के साथ आप तक पहुंचाने का काम पिछले 8 सालों से कर रहा हूँ। कृषि से स्नातक करने के बाद से ही कृषि विषय पर आर्टिकल लिखने शुरू किये थे लेकिन समय पंख लगाकर कब तेजी से निकला और कब 8 साल बीत गए इसका भान ही नहीं हुआ। आगे भी समय के साथ पंख लगाकार आके लिए ऐसे ही आर्टिकल लिखते रहेंगे।