- Hindi News
- व्यापार
- स्टॉक मार्केट अलर्ट: आज शेयर बाजार में इन 7 कंपनियों पर रहेगी निवेशकों की खास नजर,
स्टॉक मार्केट अलर्ट: आज शेयर बाजार में इन 7 कंपनियों पर रहेगी निवेशकों की खास नजर,
19 अगस्त 2025 को शेयर बाजार में Escorts Kubota, GMR Airports, Reliance, Hindustan Zinc, Vedanta, Vodafone Idea और Bharti Airtel के शेयरों में हलचल की उम्मीद। GST रिफंड, फंड रेजिंग, डिविडेंड और नेटवर्क आउटेज जैसी खबरें प्रभावित कर सकती हैं।

19 अगस्त 2025 को शेयर बाजार में कई कंपनियों के शेयरों में बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है। सोमवार को बाजार बंद होने के बाद कई बड़ी खबरें सामने आई हैं, जो मंगलवार को शेयरों की चाल को प्रभावित कर सकती हैं। आइए जानते हैं उन कंपनियों के बारे में, जिनके शेयरों पर निवेशकों की नजर रहेगी।

1. Escorts Kubota
कंपनी को हरियाणा के फरीदाबाद (ईस्ट) के Excise & Taxation ऑफिसर से ₹46.67 करोड़ के रिफंड क्लेम में से ₹46.37 करोड़ की मंजूरी मिली है। यह रिफंड हरियाणा जीएसटी एक्ट 2017 के तहत स्वीकृत हुआ है। सोमवार को कंपनी का शेयर 6.13% की उछाल के साथ ₹3,609 पर बंद हुआ। मंगलवार को इस शेयर में और तेजी देखने को मिल सकती है।
2. GMR Airports
GMR Airports ने बताया कि गुरुवार, 21 अगस्त 2025 को होने वाली बोर्ड बैठक में ₹5,000 करोड़ तक फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार होगा। फंड जुटाने के लिए कंपनी क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP), बॉन्ड इश्यू या अन्य वित्तीय विकल्पों का सहारा ले सकती है। सोमवार को इसका शेयर 0.53% की मामूली गिरावट के साथ ₹90.29 पर बंद हुआ। इस खबर के बाद मंगलवार को शेयर में हलचल की उम्मीद है।
.jpg)
3. Reliance Industries (RIL)
रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी, रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL), ने पेय पदार्थों के कारोबार में कदम रखा है। इसके लिए कंपनी ने Naturedge Beverages के साथ जॉइंट वेंचर किया है, जिसमें RCPL की बहुमत हिस्सेदारी होगी। यह कदम कंपनी के FMCG सेगमेंट को और मजबूत कर सकता है। सोमवार को RIL का शेयर स्थिर रहा, लेकिन इस खबर से मंगलवार को इसमें कुछ हलचल देखने को मिल सकती है।
4. Hindustan Zinc
हिंदुस्तान जिंक ने 1 करोड़ टन प्रति वर्ष की क्षमता वाला टेलिंग्स री-प्रोसेसिंग प्लांट लगाने की योजना को मंजूरी दी है। इस परियोजना में ₹3,823 करोड़ तक का निवेश होगा। यह भारत में अपनी तरह की पहली परियोजना होगी, जो टेलिंग डंप्स से मेटल रिकवरी पर फोकस करेगी। सोमवार को कंपनी का शेयर 0.15% की गिरावट के साथ ₹426 पर बंद हुआ। इस बड़े निवेश की खबर से मंगलवार को शेयर में रिकवरी की उम्मीद है।
.jpg)
5. Vedanta
वेदांता ने बताया कि गुरुवार, 21 अगस्त 2025 को बोर्ड की बैठक होगी, जिसमें वित्त वर्ष 2025-26 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड पर विचार किया जाएगा। डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 27 अगस्त 2025 तय की गई है। सोमवार को कंपनी का शेयर 1.82% की तेजी के साथ ₹438.05 पर बंद हुआ। डिविडेंड की खबर से मंगलवार को शेयर में और उछाल आ सकता है।
6. Vodafone Idea
कर्ज के बोझ से जूझ रही वोडाफोन आइडिया अपनी कैपेक्स योजनाओं के लिए गैर-बैंकिंग फंडिंग विकल्प तलाश रही है। कंपनी ने बताया कि बैंक AGR मामले में स्पष्टता का इंतजार कर रहे हैं, जिसके चलते फंडिंग में देरी हो सकती है। कंपनी शॉर्ट-टर्म फंडिंग विकल्पों पर भी विचार कर रही है। इस खबर से मंगलवार को शेयर में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
7. Bharti Airtel
सोमवार को दिल्ली-NCR में एयरटेल के नेटवर्क में बड़ा आउटेज देखने को मिला, जिससे हजारों यूजर्स कॉल और डेटा सेवाओं का उपयोग नहीं कर पाए। Downdetector के मुताबिक, दोपहर 3 बजे से शिकायतें बढ़ीं और 4:29 बजे तक 3,600 से ज्यादा शिकायतें दर्ज हुईं। इस खबर का असर मंगलवार को कंपनी के शेयर पर दिख सकता है।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी केवल सामान्य जागरूकता के लिए है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है।
About The Author

भारत कृषि प्रधान देश है और किसान देश की आत्मा है। किसानों के लिए जब कुछ किया जाता है तो मन को सुकून मिलता है। टेक्सटाइल विषय से स्नातक करने के बाद अपने लिखने के शौख को आगे बढ़ाया और किसानों के लिए कलम उठाई। रोजाना किसानों से जुडी ख़बरें और बिज़नेस से जुडी ख़बरों को लिखकर आप तक पहुंचाने का सिलसिला आगे भी ऐसे ही जारी रहने वाला है।