- Hindi News
- ब्रेकिंग न्यूज़
- रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर: 20 से 29 अगस्त तक कई ट्रेनें रद्द, कुछ के रूट बदले
रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर: 20 से 29 अगस्त तक कई ट्रेनें रद्द, कुछ के रूट बदले
उत्तर पश्चिम रेलवे ने अपनी कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है और कई का रूट बदल दिया है और इसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानी होने वाली है। रेलवे की तरफ से इसको लेकर कारन भी बताया है और आप सभी परेशानी से बचने के लिए देखिये कौन कौन से ट्रैन रद्द की गई है।

जो यात्री रोजाना रेल में सफर करते है उनके लिए एक बड़ी खबर सामने आई आई है। रेलवे की तरफ से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है और कई का समय भी बदल दिया गया है। इसलिए अगर आप ट्रैन में सफर करते है तो आपके लिए ये खबर बहुत जरुरी हो जाती है। रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार फुलेरा, रींगस और रेवाड़ी रेलखंड पर चल रहे दोहरीकरण कार्य के कारण अटेली, काठूवास और कुण्ड स्टेशनों पर निर्माण कार्य होगा।

इस वजह से 20 से 29 अगस्त 2025 तक कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। कुछ ट्रेनें पूरी तरह रद्द रहेंगी जबकि कुछ ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। आइये जानते है की कौन कौन सी ट्रैन रद्द की गई है और कौन कौन सी ट्रैन के मार्ग में बदलाव किया गया है।
रद्द होने वाली ट्रेनें
सभी यात्रियों की जानकारी के लिए बता दें की यहाँ निचे दी गई सभी ट्रैन 20 से 29 अगस्त तक पूरी तरह रद्द रहेंगी इसलिए अपनी यात्रा को इसके हिसाब से बदलें ताकि आपको कोई भी परेशानी ना हो -
-
फुलेरा-रेवाड़ी एक्सप्रेस (19621)
-
रेवाड़ी-फुलेरा एक्सप्रेस (19620)
-
भिवानी-ढेहर का बालाजी एक्सप्रेस (14705)
-
ढेहर का बालाजी-भिवानी एक्सप्रेस (14706)
-
रेवाड़ी-मदार एक्सप्रेस (19618)
-
मदार-रेवाड़ी एक्सप्रेस (19617) (20, 22, 23, 25, 26 और 28 अगस्त को)
इसके अलावा, मदार-रेवाड़ी एक्सप्रेस (19617) 21, 24, 27 और 29 अगस्त को मदार से चलेगी लेकिन फुलेरा से आगे रद्द रहेगी।
पहले से रद्द और मार्ग परिवर्तित ट्रेनें
कुछ ट्रेनें पहले से ही रद्द हैं या उनके मार्ग में बदलाव किया गया है:
-
फुलेरा-रेवाड़ी एक्सप्रेस (19619): 1 से 29 अगस्त तक रद्द।
-
रेवाड़ी-फुलेरा एक्सप्रेस (19622): 1 से 29 अगस्त तक रद्द।
-
दिल्ली-जैसलमेर (14087): 1 से 29 अगस्त तक रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-फुलेरा मार्ग से चलेगी।
-
जैसलमेर-दिल्ली (14088): 1 से 29 अगस्त तक फुलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी मार्ग से चलेगी।
-
चंडीगढ़-बांद्रा टर्मिनस (22452): 3, 6, 10, 13, 17, 20, 24 और 27 अगस्त को रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-फुलेरा मार्ग से चलेगी।
-
गोंडा-दौराई (19604): 26 अगस्त को रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-फुलेरा मार्ग से चलेगी।
यात्रियों के लिए सलाह
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले ट्रेनों की स्थिति की जांच कर लें। आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक यात्रा विकल्पों पर विचार करें।
About The Author

न्यूज़ लिखना इतना आसान भी नहीं है जितना उनको पढ़ना होता है। हर खबर की गहराई में जाकर एक निचोड़ निकलना और सटीकता के साथ आप तक पहुंचाने का काम पिछले 8 सालों से कर रहा हूँ। कृषि से स्नातक करने के बाद से ही कृषि विषय पर आर्टिकल लिखने शुरू किये थे लेकिन समय पंख लगाकर कब तेजी से निकला और कब 8 साल बीत गए इसका भान ही नहीं हुआ। आगे भी समय के साथ पंख लगाकार आके लिए ऐसे ही आर्टिकल लिखते रहेंगे।