- Hindi News
- हरियाणा
- हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना की इस दिन होगी शुरुआत, महिलाओं को मिलेंगे 2100 रुपये महीना
हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना की इस दिन होगी शुरुआत, महिलाओं को मिलेंगे 2100 रुपये महीना
हरियाणा की लाडो लक्ष्मी योजना: 25 सितंबर से पात्र महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये. 23+ उम्र, 1 लाख से कम आय वाले परिवार की महिलाएं पात्र. कैंसर, दुर्लभ बीमारी वाली महिलाओं को अतिरिक्त लाभ. आसान आवेदन ऐप से. 20 लाख महिलाओं को फायदा.

Haryana News: हरियाणा सरकार ने महिलाओं के लिए एक नई और कल्याणकारी योजना की घोषणा की है. 25 सितंबर 2025 से पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर लाडो लक्ष्मी योजना शुरू होगी. इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी साझा की.
कौन ले सकता है योजना का लाभ?
- 23 साल या उससे अधिक उम्र की विवाहित और अविवाहित महिलाएं इस योजना के लिए पात्र होंगी.
-
पहले चरण में उन परिवारों की महिलाओं को शामिल किया जाएगा, जिनकी सालाना आय 1 लाख रुपये से कम है.
-
लाभ लेने के लिए महिला या उनके पति का हरियाणा में कम से कम 15 साल से मूल निवासी होना जरूरी है.
-
एक परिवार की सभी पात्र महिलाओं को 2100 रुपये प्रति माह मिलेंगे. यानी, अगर एक परिवार में तीन महिलाएं पात्र हैं, तो सभी को यह राशि मिलेगी.
इन महिलाओं को मिलेगा अतिरिक्त लाभ
मुख्यमंत्री ने बताया कि स्टेज-3 और स्टेज-4 कैंसर, 54 दुर्लभ बीमारियों, हीमोफीलिया, थैलेसीमिया या स्किन सेल जैसी बीमारियों से पीड़ित महिलाओं को पहले से मिल रही पेंशन के साथ इस योजना का अतिरिक्त लाभ भी मिलेगा. हालांकि, जिन महिलाओं को पहले से ही अन्य योजनाओं के तहत इससे ज्यादा राशि की पेंशन मिल रही है, वे इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगी.
उम्र के आधार पर अन्य योजनाओं से जोड़ने की सुविधा
-
अगर कोई अविवाहित महिला 45 साल की हो जाती है, तो वह स्वतः विधवा और निराश्रित महिला वित्तीय सहायता योजना के लिए पात्र हो जाएगी.
-
60 साल की उम्र पूरी करने पर लाभार्थी महिला स्वतः वृद्धावस्था सम्मान भत्ता पेंशन योजना की हकदार होगी.
आवेदन की प्रक्रिया होगी आसान
मुख्यमंत्री ने बताया कि योजना का गजट नोटिफिकेशन अगले एक हफ्ते में जारी होगा. इसके साथ ही एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया जाएगा, जिसके जरिए महिलाएं घर बैठे आवेदन कर सकेंगी. सभी पात्र महिलाओं को उनके फैमिली आईडी से जुड़े मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए सूचना दी जाएगी.
पारदर्शिता के लिए सूची होगी सार्वजनिक
सभी पंचायतों और वार्डों में पात्र महिलाओं की सूची सार्वजनिक की जाएगी. ग्राम सभाओं और वार्ड सभाओं को इस सूची पर आपत्ति दर्ज करने का अधिकार होगा. सरकार का अनुमान है कि पहले चरण में करीब 20 लाख महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकेंगी.
यह योजना हरियाणा की महिलाओं के लिए आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है. आने वाले चरणों में और अधिक महिलाओं को इस योजना से जोड़ा जाएगा.
लेखक के बारे में

न्यूज़ लिखना इतना आसान भी नहीं है जितना उनको पढ़ना होता है। हर खबर की गहराई में जाकर एक निचोड़ निकलना और सटीकता के साथ आप तक पहुंचाने का काम पिछले 8 सालों से कर रहा हूँ। कृषि से स्नातक करने के बाद से ही कृषि विषय पर आर्टिकल लिखने शुरू किये थे लेकिन समय पंख लगाकर कब तेजी से निकला और कब 8 साल बीत गए इसका भान ही नहीं हुआ। आगे भी समय के साथ पंख लगाकार आके लिए ऐसे ही आर्टिकल लिखते रहेंगे।