- Hindi News
- ब्रेकिंग न्यूज़
- पीएम स्वनिधि योजना 2030 तक बढ़ी, रेहड़ी वालों को नए फायदे, लोन की राशि में भी हुई बढ़ौतरी
पीएम स्वनिधि योजना 2030 तक बढ़ी, रेहड़ी वालों को नए फायदे, लोन की राशि में भी हुई बढ़ौतरी
पीएम स्वनिधि योजना 31 मार्च 2030 तक बढ़ी. पहला लोन 15,000, दूसरा 25,000, तीसरा 50,000. ग्रामीण-पेरी-अर्बन क्षेत्र शामिल. रूपे क्रेडिट कार्ड, 1,600 तक कैशबैक. 1.15 करोड़ लोगों को फायदा, 7,332 करोड़ बजट. डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा.

Haryana News: केंद्र सरकार ने रेहड़ी-पटरी वालों के लिए शुरू की गई पीएम स्वनिधि योजना को और मजबूत करते हुए इसे 31 मार्च 2030 तक बढ़ाने का ऐलान किया है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया। इस योजना में कई नए बदलाव किए गए हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा स्ट्रीट वेंडर्स को फायदा मिलेगा।
लोन की राशि बढ़ाई गई है
रूपे क्रेडिट कार्ड और कैशबैक की सुविधा
समय पर दूसरा लोन चुकाने वाले वेंडर्स को अब रूपे क्रेडिट कार्ड मिलेगा, जो यूपीआई से जुड़ा होगा। इसके जरिए तुरंत ऋण और 1,600 रुपए तक का कैशबैक मिलेगा। यह सुविधा स्ट्रीट वेंडर्स को डिजिटल लेनदेन के लिए प्रोत्साहित करेगी।
1.15 करोड़ लोगों को फायदा, 7,332 करोड़ का बजट
इस योजना का लक्ष्य 50 लाख नए लाभार्थियों को जोड़ते हुए कुल 1.15 करोड़ लोगों को लाभ पहुंचाना है। इसके लिए 7,332 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। 30 जुलाई 2025 तक 68 लाख से ज्यादा वेंडर्स को 96 लाख लोन दिए जा चुके हैं, जिनकी कुल कीमत 13,797 करोड़ रुपए है। साथ ही, 47 लाख वेंडर्स ने 6.09 लाख करोड़ के डिजिटल लेनदेन किए, जिन पर 241 करोड़ का कैशबैक दिया गया।
स्ट्रीट वेंडर्स को सम्मान और सहारा
पीएम स्वनिधि योजना 1 जून 2020 को शुरू हुई थी, ताकि कोविड-19 के दौरान मुश्किलों का सामना कर रहे रेहड़ी-पटरी वालों को सस्ता लोन और आर्थिक मदद मिल सके। यह योजना न सिर्फ उनके बिजनेस को बढ़ाने में मदद करती है, बल्कि उन्हें समाज में पहचान और सम्मान भी देती है। 46 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को अन्य सरकारी योजनाओं से जोड़ा गया है।
लेखक के बारे में

न्यूज़ लिखना इतना आसान भी नहीं है जितना उनको पढ़ना होता है। हर खबर की गहराई में जाकर एक निचोड़ निकलना और सटीकता के साथ आप तक पहुंचाने का काम पिछले 8 सालों से कर रहा हूँ। कृषि से स्नातक करने के बाद से ही कृषि विषय पर आर्टिकल लिखने शुरू किये थे लेकिन समय पंख लगाकर कब तेजी से निकला और कब 8 साल बीत गए इसका भान ही नहीं हुआ। आगे भी समय के साथ पंख लगाकार आके लिए ऐसे ही आर्टिकल लिखते रहेंगे।