- Hindi News
- हरियाणा
- Haryana News: अक्टूबर में शुरू होंगी अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं, जानें पूरा शेड्यूल
Haryana News: अक्टूबर में शुरू होंगी अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं, जानें पूरा शेड्यूल
कक्षा 4 से 12वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 24 अक्टूबर से शुरू. कक्षा 4-5 की 28 तक, 6-9 की 31 तक, 10वीं की 30 तक, 11-12वीं की 6 नवंबर तक. सितंबर में 7 दिन छुट्टी, 22 को अग्रसेन जयंती, 23 को शहीदी दिवस. स्कूलों को तैयारी के निर्देश.

Haryana News: हरियाणा के स्कूलों में कक्षा 4 से 12वीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं अक्टूबर 2025 में होंगी. हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने इसके लिए डेटशीट जारी कर दी है. परीक्षाएं 24 अक्टूबर से शुरू होंगी और अलग-अलग कक्षाओं के लिए अलग-अलग तारीखों तक चलेंगी.
शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों को इन परीक्षाओं को सुचारू रूप से करवाने के लिए सभी जरूरी तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं.
सितंबर में स्कूलों की छुट्टियां
सितंबर 2025 में स्कूलों में कुल 7 दिन अवकाश रहेगा. 22 सितंबर को महाराजा अग्रसेन जयंती और 23 सितंबर को शहीदी दिवस के कारण स्कूल बंद रहेंगे. इसके अलावा, 7, 14, 21 और 28 सितंबर को रविवार होने और 13 सितंबर को दूसरा शनिवार होने के कारण भी स्कूलों में छुट्टी रहेगी. छात्रों और अभिभावकों से अनुरोध है कि वे डेटशीट के अनुसार तैयारी करें और स्कूलों से ताजा अपडेट लेते रहें.
लेखक के बारे में

न्यूज़ लिखना इतना आसान भी नहीं है जितना उनको पढ़ना होता है। हर खबर की गहराई में जाकर एक निचोड़ निकलना और सटीकता के साथ आप तक पहुंचाने का काम पिछले 8 सालों से कर रहा हूँ। कृषि से स्नातक करने के बाद से ही कृषि विषय पर आर्टिकल लिखने शुरू किये थे लेकिन समय पंख लगाकर कब तेजी से निकला और कब 8 साल बीत गए इसका भान ही नहीं हुआ। आगे भी समय के साथ पंख लगाकार आके लिए ऐसे ही आर्टिकल लिखते रहेंगे।