- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- 570 करोड़ की परियोजनाओं को मिलेगी हरी झंडी, सीएम योगी आदित्यनाथ योगी करेंगे शिलान्यास
570 करोड़ की परियोजनाओं को मिलेगी हरी झंडी, सीएम योगी आदित्यनाथ योगी करेंगे शिलान्यास
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में आज करोड़ो रु की लागत से बन रही कई परियोजनाओं का शिलान्यास प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ करने वाले है। इसमें 570 करोड़ की लागत से 186 परियोजनाओं को हरी झंडी दी जाएगी।

उत्तर प्रदेश : राज्य के प्रतापगढ़ में आज प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ योगी जी द्वारा करोड़ो रु की परियोजनाओं का शिलान्यास होने वाला है। इससे प्रतापगढ़ क्षेत्र में विकास को गति मिलेगी। आज जिले में 186 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जा रहा है। जिसकी लागत 570 करोड़ रु होगी।

कई बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास
इस मौके पर प्रतापगढ़ जिले में 570 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास होगा। इसमे 186 परियोजना शामिल है। इस कार्यक्रम के दौरान प्रदेश में पीएम आवास योजना के तहत लाभार्थियों को घर की चाबी भी सौंपी जाएगी। इसके साथ साथ पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पंप सिस्टम के तहत लाभार्थियों को लाभ मिलेगा।
https://twitter.com/InfoDeptUP/status/1961267385215955196
इस कार्य्रकम के दौरान अन्य कई परियोजनाओं का लोकार्पण होने वाला है। जो आयुष्मान भारत एवं जन अयोग्य योजना के लाभार्थी है। उनके लिए गोल्डन कार्ड सहित सरकार द्वारा राज्य में चल रही कई जन कल्याण योजनाओ पर अपडेट मिलेगा। ये कार्यक्रम प्रतापगढ़ के दोपहर 2 बजे राजकीय अन्तर कालेज प्रतापगढ़ में आज आयोजित होगा।
इन परियोजनाओं का होगा शिलान्यास
आज होने वाले इस कार्यक्रम के दौरान जिले में मुख्यमंत्री कॉम्पोजिट विधालय, बढ़नी बलीपुर मार्ग चौड़ीकरण, लालगोपालगंज से पिथीपुर , गाँधी चौराहा, भैंसा चौराहा मार्ग चौड़ीकरण सही अन्य कई विकास परियोजनाओं का आज शिलान्यास होगा। इसमें फतनपुर से बीरपुर मार्ग का सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण का भी शामिल है।
लेखक के बारे में

पत्रकार जो सत्य और तथ्यों की खोज में समर्पित होते हैं। अपनी लेखनी से समाज की गहराइयों को उजागर करना और निष्पक्ष, गहन विश्लेषण और प्रभावशाली कहानियों के साथ आप सबके साथ ख़बरें लेकर आना जिंदगी का हिस्सा बन चूका है। उम्मीद है की अपनी लेखनी के जरिये नए आयाम स्थापित करने का मौका मिलेगा।