- Hindi News
- मौसम
- राजस्थान के इन हिस्सों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
राजस्थान के इन हिस्सों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
आगामी 24 घंटो के दौरान राजस्थान राज्य के अलग अलग हिस्सों में भारी बारिश की गतिविधिया दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग ने अलग अलग हिस्सों में अलर्ट जारी किया है।

जयपुर : राजस्थान राज्य के अलग अलग हिस्सों में आगामी 24 घंटो के दौरान भारी मध्यम बारिश होने की संभावना है। उड़ीसा से सटे पश्चिमी बंगाल खाड़ी क्षेत्र में 27 अगस्त के दौरान एक लौ प्रेशर एरिया बना था। जिसके प्रभाव से धीर धीरे राज्य के अलग अलग हिस्सों में बारिश एवं तेज हवाओ का रुख बन सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक 30 से 31 अगस्त के दौरान राजस्थान के दक्षिणी पूर्वी हिस्सों, कोटा, उदयपुर, में भारी बारिश की गतिविधिया दर्ज की जा सकती है। वही पर जोधपुर एवं बीकानेर संभाग के अलग अलग हिस्सों में 31 अगस्त तक मध्यम तेज बारिश एवं कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ वज्रपात एवं तेज हवाओ का रुख बना रह सकता है।

सितम्बर माह में भी जारी रहेगा बारिश का दौर
पिछले 24 घंटो में दर्ज हुई है भारी बारिश
राज्य के पूर्वी हिस्सों में पिछले 24 घंटो के दौरान भारी बारिश की गतिविधिया दर्ज की गई है। वही पर पश्चिमी राजस्थान राज्य के अलग अलग हिस्सों में हल्की मध्यम बारिश की गतिविधिया दर्ज की गई है। राज्य में 29 अगस्त के दौरान सबसे अधिक बारिश 136MM बांसवाड़ा सज्जनगढ़ में दर्ज हुई है। हालाँकि सितम्बर माह की शुरुआत में बारिश की गतिविधिया जारी रहेंगी लेकिन उसके बाद धीरे धीरे बारिश की गतिविधियों में कम होने की संभावना है।
इस साल बारिश अच्छी रही है
राजस्थान राज्य समेत देश के अधिकांश राज्यों में इस बार बारिश औसत से अधिक दर्ज की गई है। राज्य में इस बार बारिश औसत से करीब 70 से 80 फीसदी अधिक बारिश दर्ज हो चुकी है। जुलाई महीने में साल 2025 में बारिश 258mm के करीब दर्ज हो चुकी है। जो की सामान्य स्तर से करीब 77 फीसदी अधिक है । वही पर राज्य में भारी बारिश के कारण इस बार जलाशय एवं बांधो में पानी काफी अधिक आ रहा है। ओवरफ्लो की दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहाहै । वही पर पूर्वी राजस्थान राज्य के अलग अलग हिस्सों में इस बार 60 फीसदी से अधिक बारिश औसत बारिश स्तर से दर्ज की जा चुकी है।
लेखक के बारे में

पत्रकार जो सत्य और तथ्यों की खोज में समर्पित होते हैं। अपनी लेखनी से समाज की गहराइयों को उजागर करना और निष्पक्ष, गहन विश्लेषण और प्रभावशाली कहानियों के साथ आप सबके साथ ख़बरें लेकर आना जिंदगी का हिस्सा बन चूका है। उम्मीद है की अपनी लेखनी के जरिये नए आयाम स्थापित करने का मौका मिलेगा।