- Hindi News
- शिक्षा
- हरियाणा डीएलएड छात्रों के लिए खुशखबरी: सितंबर 2025 में मिलेगा मर्सी चांस
हरियाणा डीएलएड छात्रों के लिए खुशखबरी: सितंबर 2025 में मिलेगा मर्सी चांस
BSEH ने 2020-21 के DLED छात्रों को सितंबर 2025 की परीक्षा के लिए मर्सी चांस दिया। अनुत्तीर्ण छात्र 20 अगस्त तक 10,000 रुपये शुल्क के साथ ऑफलाइन आवेदन करें। बंद संस्थानों के लिए डाइट से सत्यापन। संपर्क: assplexam@bseh.org.in

भिवानी, हरियाणा: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने डीएलएड (डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन) के उन छात्रों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है, जिन्होंने 2020 और 2021 में प्रवेश लिया था। बोर्ड ने ऐसे छात्रों को सितंबर 2025 में होने वाली परीक्षाओं में हिस्सा लेने के लिए एक विशेष मर्सी चांस देने का फैसला किया है। इसकी जानकारी बोर्ड के अध्यक्ष पवन कुमार और उपाध्यक्ष सतीश शाहपुर ने साझा की।

किसे मिलेगा मर्सी चांस?
यह मर्सी चांस उन छात्रों के लिए है, जिनका डीएलएड प्रथम या द्वितीय वर्ष का परिणाम एक या अधिक विषयों में अनुत्तीर्ण होने के कारण अधूरा रह गया है। ऐसे छात्र अब इस मौके का फायदा उठाकर अपने डिप्लोमा को पूरा कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया और शुल्क
-
परीक्षा शुल्क: प्रत्येक वर्ष की परीक्षा के लिए 10,000 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है।
-
आवेदन की अंतिम तिथि: छात्रों को 20 अगस्त 2025 तक बोर्ड कार्यालय में ऑफलाइन आवेदन जमा करना होगा।
-
दस्तावेज़ सत्यापन: आवेदन फॉर्म और फोटो को संबंधित संस्था से सत्यापित करवाना अनिवार्य है।
-
बंद संस्थानों के लिए विकल्प: यदि कोई संस्था बंद हो चुकी है, तो छात्र अपने आवेदन फॉर्म को जिले के डाइट (जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान) से सत्यापित करवा सकते हैं।
सहायता के लिए संपर्क
आवेदन प्रक्रिया में किसी भी तरह की परेशानी होने पर छात्र निम्नलिखित तरीकों से बोर्ड से संपर्क कर सकते हैं:
-
ईमेल: assplexam@bseh.org.in
-
दूरभाष: 01664-254305
बोर्ड ने सभी पात्र छात्रों से अपील की है कि वे इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं और समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। यह मर्सी चांस उन छात्रों के लिए अपने शैक्षिक लक्ष्यों को पूरा करने का एक शानदार मौका है।
About The Author

न्यूज़ लिखना इतना आसान भी नहीं है जितना उनको पढ़ना होता है। हर खबर की गहराई में जाकर एक निचोड़ निकलना और सटीकता के साथ आप तक पहुंचाने का काम पिछले 8 सालों से कर रहा हूँ। कृषि से स्नातक करने के बाद से ही कृषि विषय पर आर्टिकल लिखने शुरू किये थे लेकिन समय पंख लगाकर कब तेजी से निकला और कब 8 साल बीत गए इसका भान ही नहीं हुआ। आगे भी समय के साथ पंख लगाकार आके लिए ऐसे ही आर्टिकल लिखते रहेंगे।