- Hindi News
- वित्त
- कोल इंडिया ने मध्य प्रदेश में खनिज खोज के लिए साइन किया MoU
कोल इंडिया ने मध्य प्रदेश में खनिज खोज के लिए साइन किया MoU
कोल इंडिया ने मध्य प्रदेश में खनिज खोज के लिए मध्य प्रदेश स्टेट माइनिंग कॉरपोरेशन के साथ गैर-बाध्यकारी MoU साइन किया। कंपनी का मुनाफा 20% घटकर 8,734 करोड़ रुपये रहा। 5.50 रुपये/शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित, शेयर 1.02% गिरकर 374.30 रुपये पर बंद।

कोल इंडिया लिमिटेड ने मध्य प्रदेश में खनिज संसाधनों की खोज को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने रविवार को बताया कि उसने मिनरल रिसोर्सेज डेवलपमेंट मध्य प्रदेश और मध्य प्रदेश स्टेट माइनिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के साथ एक गैर-बाध्यकारी एमओयू साइन किया है. इस समझौते के तहत तीनों पक्ष मिलकर राज्य में खनिज खोज के क्षेत्र में काम करेंगे.

कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए वित्त वर्ष 2026 के लिए 5.50 रुपये प्रति शेयर का पहला अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है. इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 6 अगस्त 2025 तय की गई है.
कोल इंडिया के शेयर में शुक्रवार को 1.02% की गिरावट देखी गई और यह 374.30 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में शेयर में 30.44% की कमी आई है.
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी के लिए है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लें.
लेखक के बारे में

न्यूज़ लिखना इतना आसान भी नहीं है जितना उनको पढ़ना होता है। हर खबर की गहराई में जाकर एक निचोड़ निकलना और सटीकता के साथ आप तक पहुंचाने का काम पिछले 8 सालों से कर रहा हूँ। कृषि से स्नातक करने के बाद से ही कृषि विषय पर आर्टिकल लिखने शुरू किये थे लेकिन समय पंख लगाकर कब तेजी से निकला और कब 8 साल बीत गए इसका भान ही नहीं हुआ। आगे भी समय के साथ पंख लगाकार आके लिए ऐसे ही आर्टिकल लिखते रहेंगे।