- Hindi News
- भारत
- जन-धन योजना के 11 साल: हर घर तक पहुंची बैंकिंग की सौगात
जन-धन योजना के 11 साल: हर घर तक पहुंची बैंकिंग की सौगात
नई दिल्ली। आज 28 अगस्त 2025 को प्रधानमंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडीवाई) ने अपने 11 साल पूरे कर लिए हैं। 2014 में शुरू हुई इस योजना ने देश के कोने-कोने में बैंकिंग सेवाएं पहुंचाकर लाखों लोगों की जिंदगी बदली है। गरीबों को वित्तीय आजादी देने का सपना लिए इस योजना ने न सिर्फ बैंक खाते खोले, बल्कि लोगों को बचत, ऋण और बीमा जैसी सुविधाओं से भी जोड़ा।

पीएमजेडीवाई की तारीफ दुनियाभर में हो रही है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इसे एक हफ्ते में सबसे ज्यादा बैंक खाते खोलने का विश्व रिकॉर्ड दिया है। यह योजना वित्तीय समावेशन का एक शानदार मॉडल बन चुकी है, खासकर उन ग्रामीण इलाकों के लिए जहां पहले बैंकिंग सेवाएं पहुंचना मुश्किल था।
विशेषज्ञों का कहना है कि यह योजना डिजिटल बैंकिंग को और बढ़ावा देगी। सरकार का फोकस अब इसे और मजबूत कर हर नागरिक को आर्थिक मुख्यधारा से जोड़ने पर है। यह योजना न सिर्फ वित्तीय समावेशन की मिसाल है, बल्कि देश की आर्थिक प्रगति का भी मजबूत आधार बन रही है।
लेखक के बारे में

न्यूज़ लिखना इतना आसान भी नहीं है जितना उनको पढ़ना होता है। हर खबर की गहराई में जाकर एक निचोड़ निकलना और सटीकता के साथ आप तक पहुंचाने का काम पिछले 8 सालों से कर रहा हूँ। कृषि से स्नातक करने के बाद से ही कृषि विषय पर आर्टिकल लिखने शुरू किये थे लेकिन समय पंख लगाकर कब तेजी से निकला और कब 8 साल बीत गए इसका भान ही नहीं हुआ। आगे भी समय के साथ पंख लगाकार आके लिए ऐसे ही आर्टिकल लिखते रहेंगे।