- Hindi News
- कृषि
- Today Weather: तबाही वाली बारिश होने का अलर्ट जारी, जम्मू में बाढ़, ट्रेनें रुकीं, कई इलाकों में अल...
Today Weather: तबाही वाली बारिश होने का अलर्ट जारी, जम्मू में बाढ़, ट्रेनें रुकीं, कई इलाकों में अलर्ट
जम्मू में भारी बारिश ने मचाई तबाही: 260 मिमी बारिश, चक्की नदी में बाढ़, जम्मू-कटरा रेल मार्ग पर 20+ ट्रेनें रद्द। वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन से 15 की मौत। NDRF, SDRF, सेना राहत में जुटी। मौसम विभाग ने 48 घंटे का अलर्ट जारी किया।
जम्मू कश्मीर में भारी बारिश के चलते तबाही का मंजर सामने आया है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में तबाही वाली बारिश का अलर्ट जारी किया है जिसके बाद से लोगों में चिंता बढ़ गई है। उधर वैष्णो देवी मार्ग पर भी भूस्खलन होने के बाद कई लोगों की मौत की ख़बर सामने आई है।
जम्मू क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. कई दशकों में सबसे ज्यादा बारिश होने से नदियां उफान पर हैं. चक्की नदी में अचानक आई बाढ़ और मिट्टी कटाव के कारण जम्मू-कटरा रेल मार्ग पर 20 से ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं जबकि 25 अन्य ट्रेनों को बीच रास्ते में रोक दिया गया है. भूस्खलन की वजह से सड़कें बंद हैं और कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है.

मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आज बारिश की संभावना जताई है. पूर्वी राजस्थान में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा, नॉर्थ-ईस्ट के कुछ हिस्सों और दक्षिण भारत में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
प्रशासन ने लोगों से नदियों और निचले इलाकों से दूर रहने की अपील की है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है, इसलिए सभी से सतर्क रहने को कहा गया है.
लेखक के बारे में

भारत कृषि प्रधान देश है और किसान देश की आत्मा है। किसानों के लिए जब कुछ किया जाता है तो मन को सुकून मिलता है। टेक्सटाइल विषय से स्नातक करने के बाद अपने लिखने के शौख को आगे बढ़ाया और किसानों के लिए कलम उठाई। रोजाना किसानों से जुडी ख़बरें और बिज़नेस से जुडी ख़बरों को लिखकर आप तक पहुंचाने का सिलसिला आगे भी ऐसे ही जारी रहने वाला है।