- Hindi News
- वित्त
- आधार की अनिवार्यता खत्म, ESIC ने दी कर्मचारियों को राहत
आधार की अनिवार्यता खत्म, ESIC ने दी कर्मचारियों को राहत
ESIC ने कर्मचारियों के लिए आधार ऑथेंटिकेशन की अनिवार्यता खत्म की, अब बिना आधार के भी मेडिकल और कैश बेनिफिट्स मिलेंगे। नई योजनाओं और एमनेस्टी स्कीम 2025 से सुविधाएं और कवरेज बढ़ाने का लक्ष्य।

नई दिल्ली. कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए एक बड़ी राहत की घोषणा की है. अब ESIC स्कीम के तहत मेडिकल और कैश बेनिफिट्स पाने के लिए आधार-बेस्ड ऑथेंटिकेशन की जरूरत नहीं होगी. इसका मतलब है कि बिना आधार के भी कर्मचारी और उनके परिजन सभी लाभ आसानी से ले सकेंगे.
बेनिफिट्स में कोई कटौती नहीं
सुविधाओं तक पहुंच होगी आसान
श्रम मंत्रालय ने लोकसभा में बताया कि ESIC सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. इनमें शामिल हैं:
-
आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के अस्पतालों के साथ सहयोग.
-
स्थायी अक्षमता और आश्रितों के लिए बढ़ी हुई लाभ दरें.
-
कैश बेनिफिट्स के लिए ऑनलाइन क्लेम सबमिशन पोर्टल की शुरुआत.
इन कदमों का मकसद कर्मचारियों तक सुविधाओं की पहुंच को आसान बनाना और कागजी कार्रवाई को कम करना है.
कवरेज बढ़ाने की नई योजना
ESIC ने कर्मचारियों और नियोक्ताओं को प्रोत्साहित करने के लिए एक नई योजना शुरू की है, जो 1 जुलाई से 31 दिसंबर, 2025 तक चलेगी. इसके तहत रजिस्ट्रेशन को बढ़ावा दिया जाएगा. साथ ही, एमनेस्टी स्कीम 2025 भी लॉन्च की जाएगी, जो 1 अक्टूबर, 2025 से 30 सितंबर, 2026 तक चलेगी. यह स्कीम मुकदमेबाजी को कम करने और ESI अधिनियम, 1948 के तहत अनुपालन को बढ़ाने के लिए एकमुश्त विवाद समाधान तंत्र प्रदान करेगी.
कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत
ESIC का यह कदम कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है. आधार की अनिवार्यता हटने से लाभ लेने की प्रक्रिया अब और सरल हो जाएगी. मंत्रालय का कहना है कि इन सभी उपायों से कर्मचारियों को उनके हक के लाभ आसानी से मिल सकेंगे.
लेखक के बारे में

भारत कृषि प्रधान देश है और किसान देश की आत्मा है। किसानों के लिए जब कुछ किया जाता है तो मन को सुकून मिलता है। टेक्सटाइल विषय से स्नातक करने के बाद अपने लिखने के शौख को आगे बढ़ाया और किसानों के लिए कलम उठाई। रोजाना किसानों से जुडी ख़बरें और बिज़नेस से जुडी ख़बरों को लिखकर आप तक पहुंचाने का सिलसिला आगे भी ऐसे ही जारी रहने वाला है।