- Hindi News
- हरियाणा
- हरियाणा में घर बनाने का सपना आसान: छोटे प्लॉट्स पर स्टांप ड्यूटी माफ
हरियाणा में घर बनाने का सपना आसान: छोटे प्लॉट्स पर स्टांप ड्यूटी माफ

चंडीगढ़. हरियाणा सरकार ने आम लोगों के लिए बड़ा तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने घोषणा की है कि अब ग्रामीण इलाकों में 100 गज तक और शहरी क्षेत्रों में 50 गज तक के रिहायशी प्लॉट्स की रजिस्ट्री पर स्टांप ड्यूटी पूरी तरह खत्म कर दी गई है. यह राहत पीएम आवास योजना, सीएम शहरी आवास योजना और सीएम ग्रामीण आवास योजना के तहत दी जाएगी.
https://twitter.com/cmohry/status/1960716083071000991
इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने खुशी जताई है. कई यूजर्स ने इसे मध्यम और निम्न आय वर्ग के लिए गेम-चेंजर बताया. हालांकि, कुछ लोगों ने सुझाव दिया है कि ग्रामीण इलाकों में प्लॉट आवंटन की प्रक्रिया को और तेज किया जाए.
सरकार ने सभी जिलों के प्रशासन को इस योजना को लागू करने के निर्देश दे दिए हैं. लोग अपने नजदीकी तहसील कार्यालय में जाकर योजना की पूरी जानकारी ले सकते हैं. जरूरी दस्तावेज जमा करके इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है.
यह कदम हरियाणा में आवासीय विकास को बढ़ावा देने वाला साबित हो सकता है. सरकार की इस पहल से न सिर्फ घर बनाना आसान होगा, बल्कि संपत्ति रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी तेज और सस्ती होगी.
लेखक के बारे में

न्यूज़ लिखना इतना आसान भी नहीं है जितना उनको पढ़ना होता है। हर खबर की गहराई में जाकर एक निचोड़ निकलना और सटीकता के साथ आप तक पहुंचाने का काम पिछले 8 सालों से कर रहा हूँ। कृषि से स्नातक करने के बाद से ही कृषि विषय पर आर्टिकल लिखने शुरू किये थे लेकिन समय पंख लगाकर कब तेजी से निकला और कब 8 साल बीत गए इसका भान ही नहीं हुआ। आगे भी समय के साथ पंख लगाकार आके लिए ऐसे ही आर्टिकल लिखते रहेंगे।