- Hindi News
- हरियाणा
- हरियाणा में बीपीएल कार्ड पर हंगामा: सरकार पर विपक्ष का हमला
हरियाणा में बीपीएल कार्ड पर हंगामा: सरकार पर विपक्ष का हमला
विधानसभा में बीपीएल कार्ड पर तीखी बहस, विपक्ष ने सरकार पर गरीबों से धोखे का आरोप लगाया। जनवरी 2024-जुलाई 2025: 8.57 लाख नए बीपीएल कार्ड बने और 9 लाख से ज्यादा परिवार हटाए गए। विपक्ष का दावा है की चुनाव से पहले लिस्ट बढ़ाई और बाद में गरीबों को हटाया गया।
Haryana News: हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में बीपीएल कार्ड को लेकर तीखी बहस छिड़ गई. विपक्ष ने सरकार पर गरीबों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया, जबकि सरकार ने अपनी प्रक्रिया को पारदर्शी बताया. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

बीपीएल कार्ड पर सवाल-जवाब
विपक्ष के आरोप
विपक्ष ने सरकार पर चुनावी फायदे के लिए बीपीएल लिस्ट में हेरफेर करने का इल्जाम लगाया. केहरवाला ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव से पहले बीपीएल कार्ड धारकों की संख्या बढ़ाई गई, लेकिन चुनाव बाद लाखों गरीबों को लिस्ट से बाहर कर दिया गया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार ने चुपके से सर्वे करवाया, ताकि गरीबों को सरकारी योजनाओं का लाभ न मिले.
सरकार का जवाब
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि बीपीएल लिस्ट को पारदर्शी बनाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया गया. इस पोर्टल पर लोगों ने खुद अपनी आय की जानकारी दी. जिन परिवारों की सालाना आय 1.8 लाख रुपये से कम थी, उन्हें बीपीएल श्रेणी में रखा गया, जबकि अधिक आय वालों को लिस्ट से हटाया गया. सैनी ने कहा कि सरकार ने कोई गलत काम नहीं किया और जनता को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है.
क्या है असली विवाद?
बीपीएल कार्ड धारकों को हरियाणा में कई सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है. विपक्ष का कहना है कि सरकार ने गरीबों को इन योजनाओं से वंचित करने के लिए लिस्ट में कटौती की. वहीं, सरकार का दावा है कि उसने केवल अमीर परिवारों को हटाया है, ताकि सही हकदारों को फायदा मिले. इस मुद्दे पर बहस अभी थमने का नाम नहीं ले रही. आने वाले दिनों में यह विवाद और गहरा सकता है.
लेखक के बारे में

न्यूज़ लिखना इतना आसान भी नहीं है जितना उनको पढ़ना होता है। हर खबर की गहराई में जाकर एक निचोड़ निकलना और सटीकता के साथ आप तक पहुंचाने का काम पिछले 8 सालों से कर रहा हूँ। कृषि से स्नातक करने के बाद से ही कृषि विषय पर आर्टिकल लिखने शुरू किये थे लेकिन समय पंख लगाकर कब तेजी से निकला और कब 8 साल बीत गए इसका भान ही नहीं हुआ। आगे भी समय के साथ पंख लगाकार आके लिए ऐसे ही आर्टिकल लिखते रहेंगे।