- Hindi News
- हरियाणा
- हरियाणा में इन लोगों पर अब होगी सीधे FIR, सरकार ने जारी किये आदेश
हरियाणा में इन लोगों पर अब होगी सीधे FIR, सरकार ने जारी किये आदेश
हरियाणा सरकार का बेसहारा गोवंश पर सख्त कदम: सड़क पर पशु छोड़ने पर FIR, 686 गोशालाओं में स्थानांतरण, सीमाओं पर निगरानी। पशु क्रूरता पर भी कार्रवाई, नागरिकों से सहयोग की अपील। सड़क हादसे और ट्रैफिक जाम रोकने की पहल।

Haryana: हरियाणा सरकार ने सड़कों पर घूमने वाले बेसहारा गोवंश की समस्या को गंभीरता से लिया है. अब अगर कोई अपने पालतू गाय या बैल को सड़क पर खुला छोड़ेगा, तो उसके खिलाफ FIR दर्ज होगी. इस कदम का मकसद सड़क हादसों, ट्रैफिक जाम और जनसुरक्षा को खतरे से बचाना है.
गोशालाओं का सहारा लिया जायेगा
हरियाणा में 686 गोशालाएं संचालित हैं, और गौ सेवा आयोग सड़कों पर घूमने वाले गोवंश को इन गोशालाओं तक पहुंचाने में जुटा है. पहले जहां डेढ़ लाख बेसहारा पशु सड़कों पर थे, अब इनकी संख्या घटकर 30 हजार रह गई है. नगर निगम, पालिका और पंचायत स्तर पर जिम्मेदार व्यक्तियों को इस काम में लगाया गया है, ताकि बचे हुए पशुओं को भी जल्द गोशालाओं में स्थानांतरित किया जा सके.
पशु क्रूरता पर भी नकेल कसी जाएगी
सरकार ने पशु क्रूरता के खिलाफ भी सख्त रवैया अपनाया है. गुरुग्राम, हिसार और पंचकूला में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कई FIR दर्ज की गई हैं. इनमें पशुओं को खुला छोड़ना, चारा-पानी न देना और अमानवीय व्यवहार जैसे मामले शामिल हैं. प्रशासन ने पहले दो बार जुर्माना लगाने की नीति अपनाई है, लेकिन तीसरी बार में सीधे FIR दर्ज होगी.
सीमाओं पर अवैध एंट्री रोकने की पूरी तैयारी की गई
हरियाणा-पंजाब सीमा समेत अन्य राज्यों की सीमाओं पर बेसहारा पशुओं की अवैध एंट्री रोकने के लिए प्रशासन सतर्क है. कुछ लोग जानबूझकर अपने पशुओं को हरियाणा की सीमा में छोड़ रहे हैं, जिससे सड़क हादसे और फसलों का नुकसान हो रहा है. इसके लिए सीमावर्ती गांवों के सरपंचों और पुलिस को निगरानी के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही, सीसीटीवी कैमरों से सीमाओं की निगरानी को और मजबूत किया जा रहा है.
नागरिकों से सहयोग की अपील की गई है
सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे बेसहारा पशुओं या पशु क्रूरता की घटनाओं की सूचना तुरंत प्रशासन को दें. इस पहल से न केवल सड़कों को सुरक्षित बनाया जा सकेगा, बल्कि पशुओं के साथ बेहतर व्यवहार भी सुनिश्चित होगा.
लेखक के बारे में

पत्रकार जो सत्य और तथ्यों की खोज में समर्पित होते हैं। अपनी लेखनी से समाज की गहराइयों को उजागर करना और निष्पक्ष, गहन विश्लेषण और प्रभावशाली कहानियों के साथ आप सबके साथ ख़बरें लेकर आना जिंदगी का हिस्सा बन चूका है। उम्मीद है की अपनी लेखनी के जरिये नए आयाम स्थापित करने का मौका मिलेगा।