- Hindi News
- मौसम
- हिमाचल में बारिश का कहर: सड़कें बंद, बिजली-पानी की किल्लत
हिमाचल में बारिश का कहर: सड़कें बंद, बिजली-पानी की किल्लत
हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है और चंबा-कांगड़ा-कुल्लू में हालात गंभीर हो गए है। मौसम विभाग लगातार चेतावनी पर चेतावनी जारी कर रहा है। देखिये तस्वीरों में क्या हालात है अभी -

शिमला. हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. चंबा, कांगड़ा और कुल्लू जैसे इलाकों में हालात खासे नाजुक हैं. भूस्खलन और बाढ़ जैसे हालात ने स्थानीय लोगों को मुश्किल में डाल दिया है. कई सड़कें बंद हैं, बिजली और पानी की सप्लाई ठप है, और संचार सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं.

भूस्खलन ने बढ़ाई परेशानी

प्रशासन सतर्क, स्कूल बंद
प्रशासन ने लोगों से नदियों और भूस्खलन वाले इलाकों से दूर रहने की अपील की है. चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, सोलन, बिलासपुर, ऊना और हमीरपुर में सभी स्कूल-कॉलेज आज बंद रखे गए हैं. राहत टीमें काम में लगी हैं, लेकिन मौसम की मार के चलते हालात सुधरने में वक्त लग सकता है.

और बारिश की चेतावनी
मौसम विशेषज्ञों ने अगले 24 घंटों में भारी बारिश की आशंका जताई है. हिमाचल में हाल के वर्षों में मानसून की ऐसी आफत बढ़ी है, जिसने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. प्रशासन ने लोगों से घरों में रहने और जरूरत पड़ने पर हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करने को कहा है.
लेखक के बारे में

न्यूज़ लिखना इतना आसान भी नहीं है जितना उनको पढ़ना होता है। हर खबर की गहराई में जाकर एक निचोड़ निकलना और सटीकता के साथ आप तक पहुंचाने का काम पिछले 8 सालों से कर रहा हूँ। कृषि से स्नातक करने के बाद से ही कृषि विषय पर आर्टिकल लिखने शुरू किये थे लेकिन समय पंख लगाकर कब तेजी से निकला और कब 8 साल बीत गए इसका भान ही नहीं हुआ। आगे भी समय के साथ पंख लगाकार आके लिए ऐसे ही आर्टिकल लिखते रहेंगे।