- Hindi News
- वित्त
- 2025 में पोस्ट ऑफिस के ये स्कीम है निवेश के मामले में बेस्ट, मिलता है अधिक ब्याज
2025 में पोस्ट ऑफिस के ये स्कीम है निवेश के मामले में बेस्ट, मिलता है अधिक ब्याज
डाकघर की ये 3 बचत योजना आपको अधिक ब्याज दर के साथ में रिटर्न का लाभ देती है। इनमे निवेश सुरक्षित रहता है क्योंकि डाकघर की सभी बचत योजनाएं भारत सरकार के संरक्षण में चलाई जाती है।
- पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (FD)
- पोस्ट ऑफिस किसान विकास पत्र स्कीम (KVP)
- पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड स्कीम (PPF)
Post Office Best Scheme: आज के समय में निवेश करना सभी को पसंद है और ये लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन चूका है। निवेश के लिए सबसे जरुरी है एक अच्छी स्कीम की तलाश करना जिसमे आपको अधिक ब्याज भी मिले और साथ में आपका पैसा भी सुरक्षित रहे। डाकघर में कई स्कीम ऐसी है जिनमे आप निवेश करके अधिक ब्याज दरों का लाभ ले सकते है।

पोस्ट ऑफिस की बेस्ट बचत योजना
Post Office Fixed Deposit Scheme - डाकघर की ये बचत योजना सबसे पॉपुलर है क्योंकि इसमें ग्राहकों को 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल की अलग अलग अवधी के लिए निवेश करने का विकल्प मिल जाता है। इसके अलावा इसमें जो 5 साल की अवधी वाली योजना है उसमे निवेश करने पर आपको आयकर में भी छूट मिल जाती है। इसमें निवेश करके आप 6.9 फीसदी से लेकर 7.5 फीसदी तक ब्याज दरों का लाभ ले सकते है। Post Office Best Scheme
Post Office KVP Scheme - डाकघर की KVP यानि किसान विकास पत्र योजना में भी आपको काफी अच्छी ब्याज दर के साथ में रिटर्न मिलता है। किसान विकास पत्र स्कीम में आपको 115 महीने के लिए अपने पैसे को एकमुश्त निवेश करना होता है और इसके बाद मच्योरिटी पर आपको दोगुने पैसे वापस मिलते है जो की आपको 7.5 फीसदी सालाना ब्याज दर का लाभ दिया जाता है। Post Office Best Scheme
Post Office PPF Scheme - डाकघर की पीपीएफ यानि पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम भी आपके बहुत काम आ सकती है। इस स्कीम में आपको अपने पैसे को 15 साल तक निवेश करना होता है जिसमे एक साल में कम से कम 500 रूपये और अधिकतम 1.50 लाख का निवेश कर सकते है। इसमें आपको 7.1 फीसदी सालाना चक्रवर्द्धि ब्याज का लाभ मिल जाता है। Post Office Best Scheme
लेखक के बारे में

भारत कृषि प्रधान देश है और किसान देश की आत्मा है। किसानों के लिए जब कुछ किया जाता है तो मन को सुकून मिलता है। टेक्सटाइल विषय से स्नातक करने के बाद अपने लिखने के शौख को आगे बढ़ाया और किसानों के लिए कलम उठाई। रोजाना किसानों से जुडी ख़बरें और बिज़नेस से जुडी ख़बरों को लिखकर आप तक पहुंचाने का सिलसिला आगे भी ऐसे ही जारी रहने वाला है।